अगस्त में Skoda ने एक बार फिर छुआ वाहन बिक्री का यह आंकड़ा
अगस्त में Skoda ने एक बार फिर छुआ वाहन बिक्री का यह आंकड़ाSocial Media

पूरे 10 साल बाद अगस्त में Skoda ने एक बार फिर छुआ वाहन बिक्री का यह आंकड़ा

ऑटोमोबाइल कंपनियां धीरे-धीरे पूरी तरह पटरी पर आ गई हैं। इसका अंदाजा आप लग्जरी वाहन निर्माता Skoda (स्कोडा) की अगस्त 2022 में हुई बिक्री से लगा सकते हैं।

Skoda August Sales : कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। इसके बाद चिप की कमी के चलते फिर कुछ समय ऑटो इंडस्ट्री का काम रुका नजर आया था। इस तरह के कारणों का सीधा असर मार्केट पर पड़ता है। क्योंकि, इस दौरान मार्केट वाहन का उत्पादन रुक जाता है, जिसके कारण कंपनियां नए वाहन लांच नहीं कर पाती हैं। इसी तरह की मुश्किलों का सामना करते हुए अब ऑटोमोबाइल कंपनियां धीरेधीरे पूरी तरह पटरी पर आ गई हैं। इसका अंदाजा आप लग्जरी वाहन निर्माता Skoda (स्कोडा) की अगस्त 2022 में हुई बिक्री से लगा सकते हैं।

अगस्त में हुई बिक्री :

दरअसल, लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Skoda (स्कोडा) ने अपनी अगस्त में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए अगस्त का महीना अप्रैल के बाद अब कुछ अच्छा साबित हुआ है। क्योंकि, इस दौरान कंपनी की कारों की बिक्री के आंकड़े कुछ अच्छे साबित हुए हैं। अगस्त 2022 के दौरान Skoda कंपनी ने सिर्फ भारत के ऑटो बाजार में कुल 4222 यूनिट्स की बिक्री की हैं। जबकि, पिछले साल यानी 2021 की सामान अवधि की तुलना में कंपनी की बिक्री में इस साल 10% की बढ़त दर्ज हुई है। बता दें, पिछले साल अगस्त 2021 में Skoda ने भारत में कुल 3829 यूनिट्स की बिक्री की थी।

इस साल में अब तक हुई बिक्री :

यदि हम कंपनी की इस साल में अब तक हुई बिक्री पर नजर डालें तो Skoda इस साल में अब तक कुल 37,568 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की यह बिक्री पिछले 10 सालों में की गई बिक्री की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। इसके पहले Skoda ने साल 2012 में कुल 34,678 वाहनों की बिक्री की थी। उसके बाद अब 10 सालों बाद कंपनी की बिक्री का आंकड़ा इस लेवल को छू सका है।

Skoda के CEO का कहना :

कंपनी के अगस्त के आंकड़े जारी करते समय स्कोडा (Skoda) के CEO क्लॉस जेलमर ने कहा कि, 'कंपनी के ग्लोबल टारगेट को पूरा करने में भारत का बड़ा योगदान है। कंपनी को कोशिश है कि, 2021 के मुकाबले इस साल बिक्री को दोगुने से ज्यादा किया जाए।' Skoda (स्कोडा) की अप्रैल 2022 की बिक्री की बात करें तो, अप्रैल 2022 में कंपनी के वाहनों की बिक्री 5% तक बढ़ी है, इस प्रकार कंपनी ने कुल 5,152 यूनिट्स की बिक्री की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com