बिना चार्ज किए चलने वाली Sono Motors की इलेक्ट्रिक कार 'The Sion'
बिना चार्ज किए चलने वाली Sono Motors की इलेक्ट्रिक कार 'The Sion'Social Media

मार्केट में आने वाली है बिना चार्ज किए चलने वाली Sono Motors की इलेक्ट्रिक कार 'The Sion'

सोनो मोटर्स (Sono Motors) कंपनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बना डाली है, जो बिना चार्ज किए भी चलाई जा सकती है। हालांकि, कंपनी इस कार को कब लांच करेगी। इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

Sono Motors Sion Electric : अब तक अपने मार्केट में पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक कारें देखी होगी। इलेक्ट्रिक कार भी ऐसी जिसे चार्ज करने के बाद ही चलाया जा सकता है, लेकिन अगर हम आपको कहें मार्केट में अब एक ऐसी कार भी होगी जिसे बिना चार्ज किए भी चलाया जा सकता है। तो क्या आप इस बात को मान पाएंगे ? मेरे हिसाब से शायद आप इस बात पर भरोसा भी नहीं करेंगे, लेकिन अब सच में आपको एक ऐसी कार नज़र आने वाली है। जो बिजली से चार्ज किए बिना भी चली जा सकेगी। इस कार को सोनो मोटर्स (Sono Motors) कंपनी ने तैयार किया है और The Sion नाम से पेश किया है।

Sono Motors की यह कार चलेगी बिना चार्ज के :

दरअसल, बहुत सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सोनो मोटर्स (Sono Motors) कंपनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बना डाली है, जो बिना चार्ज किए भी चलाई जा सकती है। हालांकि, कंपनी इस कार को कब लांच करेगी, किन-किन देशों में लांच करेगी। इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। इसके बावजूद भी अब तक 19000 से ज्यादा लोग इस कार की बुकिंग कर चुके हैं और यह बुकिंग कंपनी की इस कार को सिर्फ इसके फीचर्स जान कर ही मिली है।

The Sion के फीचर्स :

  • इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह बिना चार्ज किए चल सकती है।

  • इसे बिना चार्ज किए 112 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

  • कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन डिजाइन को अनवील करते ही इसका लुक भी सामने आ गया हैं।

  • यह एक किफायती सौलर इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो 2016 के बाद से प्रोटोटाइप के रूप में रही है।

  • इसके इंटीरियर की बात करें तो, प्रोटोटाइप के मुकाबले इंटीरियर को अपडेट किया गया है।

  • इस कार में पैसेंजर्स के लिए काफी जगह, नई सीटें और ज्यादा स्टोरेज की सुविधा दी गई है।

  • इस कार में डुअल स्क्रीन सेटअप और डैशबोर्ड पर मॉस जैसे एक्सेंट बने हुए हैं।

  • इस कार में कुल 456 सौलर हाफ सेल को The Sion के बॉडी पैनल में लगाया गया है।

कैसे चलेगी बिना चार्ज के ?

आपके मन में उठ रहे सवाल को लेकर हम आपको उत्तर देते है कि, इस कार में स्टैंडर्ड 54 kWh LFP बैटरी (पिछले 35 kWh से ज्यादा) दी गई है। जो 305 किमी (190 मील) की रेंज देगी। यह बैटरी सूर्य से उत्पन्न ऊर्जा के द्वारा औसतन प्रति सप्ताह करीब 112-245 किमी (70-152 मील) ज्यादा रेंज की सुविधा देगी। यह सूर्य ऊर्जा के मध्यम से आसानी से चल सकेगी। कंपनी का कहना है कि, 'जर्मन महानगरीय क्षेत्रों में ड्राइवर समान बैटरी क्षमता वाले समान सेगमेंट में अपने The Sion को पारंपरिक ईवी से चार गुना कम चार्ज करेंगे। कंपनी का लक्ष्य The Sion कार के आने वाले 7 साल में 257,000 मॉडल तैयार करने का है।

The Sion की कीमत :

Sono Motors ने इस बिना चार्ज के चलने वाली कार The Sion की टारगेट कीमत 25,476 डॉलर और भारतीय करेंसी में करीब 20,17,571 रुपये तय करने का रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com