Toyota Innova HYCROSS भारत में लॉन्च
Toyota Innova HYCROSS भारत में लॉन्चSocial Media

Toyota Innova HYCROSS भारत में लॉन्च, जान लें कीमत और फीचर्स

ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) द्वारा पिछले महीने एक इवेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HYCROSS) को पेश किया था। वहीँ, कंपनी ने इसे आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

ऑटोमोबाइल। बीते सालों में कोरोना के चलते वाहन कंपनियों द्वारा किए जाने वाले एक भी इवेंट का आयोजन नहीं किया जा सका है। वहीँ, अब जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) द्वारा पिछले महीने एक इवेंट की शुरुआत की गई थी। कंपनी ने इस इवेंट में कई शानदार गाड़ियों से पर्दा उठाया था। इसकी शुरुआत कंपनी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HYCROSS) को पेश करके की थी। वहीँ, कंपनी ने इसे आज भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है।

Toyota Innova HYCROSS भारत में की गई लॉन्च :

दरअसल, 25 नवंबर से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के इवेंट की शुरुआत होते ही कंपनी ने अपनी नई फैमिली कार Toyota Innova HYCROSS की पेशकश की थी। साथ ही कंपनी ने अपनी इस नई गाड़ी के खास फीचर्स से भी अवगत कराया है। वहीँ, कंपनी ने इसे साल खत्म होने से पहले आज यानी 28 दिसंबर 2022 को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। कंपनी ने बताया था कि, इस गाड़ी को एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे एक हाइब्रिड कार के तौर पर मार्केट में उतारा है।

Innova HYCROSS की कीमत :

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने Innova HYCROSS को अपनी नई मल्टी पर्पस व्हीकल के तौर पर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये तक तय की है। कंपनी ने इस कार के कुल पांच वैरिएंट्स G, GX, VX, ZX और ZX(O) लॉन्च किए है।

Toyota Innova HYCROSS के खास फिचर्स :

  • इस कार में कंपनी आपको शानदार इंटीरियर के साथ पैनॉरमिक सनरूफ भी दे रही है।

  • यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएचईवी) है।

  • AC के तापमान को इस कार में आगे और पिछले हिस्से के लिए अलग-अलग एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।  

  • नई इनोवा हाईक्रॉस को यात्री 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में चला सकते हैं।

  • कंपनी की इस नई कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस होगा।

  • नई Toyota Innova HYCROSS एमपीवी में म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। जो, JBL ब्रांड के कुल 9 स्पीकर्स के साथ और भी ज्यादा खास हो जाता है।

  • Toyota Innova HYCROSS की पिछली सीट को टिल्ट करने पर 991 लीटर स्पेस तैयार हो जाता है।

  • नई Toyota Innova 21.1 किलोमीटर प्रतिघंटा माइलेज देने में सक्षम है।

  • कंपनी ने इस सेगमेंट का सबसे लंबा 2850mm व्हील बेस Toyota Innova HYCROSS में दिया है।

  • कंपनी ने नई इनोवा यानी Toyota Innova HYCROSS के वजन में 200 किलोग्राम की कमी की है।

  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड में ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी मौजूद है।

  • दूसरे सेफ्टी फीचर्स में प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट,क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाईबीम भी हो सकते हैं।

  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड कार की बैटरी खुद ही चार्ज हो जाती है।

  • इसके लिए इस mpv में एडवांस सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी मौजूद है।

  • Toyota Innova HYCROSS में इस सेगमेंट की पहली क्विल्टेड लेदर पावर्ड ऑटोमन आरामदायक सीट्स दी गई हैं।

  • Toyota Innova HYCROSS hybride में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग दिए गए हैं।

  • नई Toyota Innova HYCROSS साइज में मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले बड़ी है।इस कार में पर्याप्त स्पेस है।

  • इसे 7 और 8 सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उतारा गया है।

Toyota Innova HYCROSS का इंजन :

Toyota Innova HYCROSS के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया है, जो 21.1 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देने में सक्षम है। यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

गौरतलब है कि, कंपनी हाइक्रॉस के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल या 2,20,000 किमी तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com