वाहन निर्माताओं ने जारी किए अगस्त 2022 की बिक्री के आंकड़े
वाहन निर्माताओं ने जारी किए अगस्त 2022 की बिक्री के आंकड़ेSyed Dabeer Hussain - RE

वाहन निर्माताओं ने जारी किए अगस्त 2022 की बिक्री के आंकड़े, ये गाड़ी रही नंबर वन

पिछले महीने यानी अगस्त 2022 में कुछ वाहन निर्माता कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इन कंपनियों में Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors और Mahindra जैसी कंपनियां शामिल है।

ऑटोमोबाइल। पिछले सालों में कोरोना और लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाने के बाद लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अब पटरी पर आना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुछ कंपनियों का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा, तो कुछ का हल्का फुल्का खराब भी रहा। हालांकि, इस साल की शुरुआत के कुछ महीनों में कोरोना के दौरान एक बार फिर कंपनियों की रफ़्तार धीमी पड़ी थी, लेकिन पिछले महीने कुछ कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इन कंपनियों में Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors और Mahindra जैसी कंपनियां शामिल है।

वाहन निर्माताओं ने जारी किए बिक्री के आंकड़े :

दरअसल, Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors और Mahindra जैसी कई दिग्गज कार मेकर कंपनियों ने अगस्त 2022 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए है। इन कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है। क्योंकि, इन कंपनियों के आंकड़े काफी पॉजिटिव देखने को मिले हैं। जबकि, बिक्री के मामले में पहला स्थान भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने हासिल किया है। क्योंकि, बीते महीने कंपनी ने अपनी बलेनो (Baleno) कार की कुल 18,418 यूनिट्स की बिक्री की है।

टॉप पर रही Baleno :

Maruti Suzuki की Baleno द्वारा टॉप पर स्थान हासिल करने के इसके अलावा कंपनी की ही एक और कार की बिक्री का आंकड़ा हैरान कर देने वाला था। इन आंकड़ों के तहत कंपनी ने अपनी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) की भी जबरदस्त बिक्री की है। जी हां, सबसे ज्यादा बिकने वाली Baleno के बाद कंपनी ने अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री इस SUV के साथ ही की है। Brezza की कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है। कंपनी ने Brezza की कुल 15,193 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके अलावा बता दें, पिछले सालों तक बिक्री में टॉप पर रहने वाली कार Tata Nexon का नाम इस बार इस लिस्ट में निचे आ गया है। Tata Nexon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख है।

अगस्त 2022 में हुई बिक्री :

  • Maruti Suzuki ने Brezza की कुल 15,193 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 12906 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि 18% की सालाना बिक्री वृद्धि हैं।

  • Tata Motors ने कॉम्पैक्ट SUV Nexon की कुल 15085 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2021 में कंपनी ने Nexon की 10006 यूनिट्स की बिक्री की थी। जो कि 51% की सालाना बिक्री वृद्धि हैं।

  • Hyundai ने कॉम्पैक्ट SUV Creta की कुल 12,577 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2021 में कंपनी ने Creta की 12,597 यूनिट्स की बिक्री की थी।

  • Tata Motors ने SUV Punch की कुल 12006 यूनिट्स की बिक्री की है। इस प्रकार यह सेगमेंट की मार्केट में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

टॉप 10 कार की लिस्ट :

  • पहले नंबर पर Maruti Baleno की 18,418 यूनिट्स

  • दूसरी पर Maruti WagonR की 18,398 यूनिट्स

  • तीसरे पर Maruti Brezza की 15,193 यूनिट्स

  • चौथे पर Tata Nexon की 15,085 यूनिट्स

  • पांचवे पर Maruti Alto की 14,388 यूनिट्स

  • छठे पर Hyundai Creta की 12,577 यूनिट्स

  • सातवें पर Tata Panch की 12,006 यूनिट्स

  • आठवें पर Maruti Eco की 11,999 यूनिट्स

  • नौवे पर Maruti Dzire की 11,868 यूनिट्स

  • दसवें नंबर पर Maruti Swift की 11,275 यूनिट्स

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com