'Yamaha MT15 V2.0' की बुकिंग आज से शुरू, मात्र 5,000 रुपये में करें बुक

जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor (यामाहा मोटर) ने शानदार स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग का ऐलान किया है। इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे लोग इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
 Yamaha MT15 V2.0 की बुकिंग आज से शुरू
Yamaha MT15 V2.0 की बुकिंग आज से शुरूSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। उस दौरान पूरे मार्केट में न कोई वाहन लांच हुए और न कोई वाहन की बिक्री हुई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे करके सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह पटरी पर आ गई हैं। इसके बाद इस साल की बात करें तो, पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए थे जिससे खुद को निकालने के लिए कंपनियां एक बार फिर वाहन लांच करने में लग गई हैं। इसी कड़ी में जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor (यामाहा मोटर) ने शानदार स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग का ऐलान किया है।

Yamaha Motor की बाइक की बिक्री :

दरअसल, पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई के लिए ही बीते साल वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी रही या अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर उन्हें रीलांच करती रहीं। कुछ कंपनियों ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रख दिए। वहीं, अब Yamaha Motor (यामाहा मोटर) ने अपनी एक नई शानदार स्पोर्ट्स बाइक 'Yamaha MT15 V2.0' ( एमटी15 वी2.0) की बुकिंग की जानकारी दी है। अगर आप स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं तो, आप इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि, खरीदने का मन बना रहे लोग इस बाइक की बुकिंग आज यानी शनिवार से कर सकते हैं।

इतने रूपये देकर करें बुकिंग :

बताते चलें, कंपनी की यामाह (Yamaha) की इस स्पोर्ट्स बाइक एमटी15 वी2.0 (MT15 V2.0) को खरीदने का मन बना रहे लोग चुनिंदा डीलरशिप्स पर मात्र 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की टोकन राशि का भुगतान करके बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी इस बाइक की बुकिंग को कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर ही बुकिंग लेगी। कंपनी ने इस नई बाइक के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार, Yamaha MT-15 में लेटेस्ट जेन अपडेट के साथ नए गोल्डन फ्रंट फोर्क्स मिलने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस बाइक की लांचिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com