Rakesh Agrawal
Rakesh AgrawalRakesh Agrawal

कोविड के समय वित्तीय प्रबंधन का मिला पुरस्कारः ओयो में सीएफओ के रूप में प्रमोट किए गए कुमार

आतिथ्य सेवा क्षेत्र के अहम प्लेटफार्म ओयो ने डिप्टी सीएफओ राकेश कुमार को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की है।
Published on

हाईलाइट्स

  • राकेश कुमार एक जनवरी 2024 से अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

  • राकेश कुमार ने कंपनी में वित्तीय स्थिरता लाने में अहम भूमिका निभाई।

  • वैश्विक मुख्य व्यवसाय अधिकारी अंकित टंडन का भी कद बढ़ाया गया।

राज एक्सप्रेस। आतिथ्य सेवा क्षेत्र के अहम प्लेटफार्म ओयो ने डिप्टी सीएफओ राकेश कुमार को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की है। राकेश कुमार एक जनवरी 2024 से अपना नया कार्यभार संभालेंगे। ओयो ने अपने बयान में बताया है कि राकेश कुमार मौजूदा सीएफओ अभिषेक गुप्ता का स्थान लेंगे। बयान में आगे बताया गया है कि अभिषेक गुप्ता अब कंपनी में एक सलाहकार एवं परामर्शदाता की भूमिका निभाएंगे।

राकेश कुमार फिलहाल डिप्टी सीएफओ हैं। कंपनी ने उम्मीद जताई कि राकेश कुमार डिप्टी सीएफओ के रूप में कंपनी की वित्तीय रणनीतियों और परिचालन दक्षता को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। ओयो में अपने बयान में कहा पिछले छह सालों के कार्यकाल में राकेश कुमार ने कंपनी में वित्तीय स्थिरता लाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खासकर कोविड-19 महामारी के के दौरान उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ओयो के संस्थापक एवं सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा सीएफओ के पद पर राकेश कुमार की पदोन्नति वित्तीय स्थिरता लाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वह ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में नई भूमिका स्वीकार कर रहे हैं, जब हम लाभप्रदता बढ़ाने और अपनी वित्तीय नींव को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने वैश्विक मुख्य व्यवसाय अधिकारी और सीईओ (दक्षिण पूर्व एशिया एवं पश्चिम एशिया) अंकित टंडन को विलय व अधिग्रहण के साथ-साथ वित्तीय योजना तथा विश्लेषण सहित निवेशक संबंधों का प्रमुख बनाने की भी घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com