इस साल भारत फोर्ज के प्रतिरक्षा राजस्व में 60% वृद्धि की संभावना : बाबा कल्याणी

भारत फोर्ज के चेयरमैन और एमडी बाबा कल्याणी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी के रक्षा कारोबार करीब 60% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
 बाबा कल्याणी, भारत फोर्ज के चेयरमैन और एमडी
बाबा कल्याणी, भारत फोर्ज के चेयरमैन और एमडी Raj Express

हाईलाइट्स

  • कंपनी रेलवे, डिफेंस, माइनिंग, एयरोस्पेस, जैसे सेक्टर्स को उपलब्ध कराती है कंपोनेंट्स

  • वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये का किया डिफेंस कारोबार

  • इस समय कंपनी के पास 5,000 करोड़ के ऑर्डर, जिसमें 80% एक्सपोर्ट्स के ऑर्डर

राज एक्सप्रेस । भारत फोर्ज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी के रक्षा कारोबार करीब 60% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में डिफेंस कारोबार से कंपनी का रेवेन्यू 1,500 करोड़ रुपये रहा है। एक सवालके जवाब में कल्याणी ने बताया कि पिछले 3 माह के दौरान कंपनी के कामकाज में काफी सुधार देखने को मिला है। इस अवधि में भारत फोर्ज को 50 करोड़ डॉलर से अधिक के प्रतिरक्षा निर्यात के आदेश मिले हैं।

इस समय कंपनी के पास 5 हजार करोड़ के आर्डर

यह पूछे जाने पर कि वित्त वर्ष 2024-2025 में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को लेकर उनका क्या अनुमान है, बाबा कल्याणी ने जबाव दिया कि इस समय हमारे पास 5,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। इसमें से 80% एक्सपोर्ट्स के ऑर्डर हैं। हमने इसमें भारतीय तोपखाने से मिले ऑर्डर्स को शामिल नहीं किया है। हमने इन्हें इस लिए शामिल नहीं किया क्यों कि ये अभी मंजूरी की प्रक्रिया में हैं। इन्हें अब तक अंतिम रूप नहीं दिय़ा जा सका है। इनके मंजूर होने की स्थिति में ऑर्डर बुक में 2,000 से 3,000 करोड़ रूपए और जुड़ जाएँगे।

रक्षा उत्पादों के निर्यात पर कंपनी का जोर

उन्होंने कहा हम बड़े निर्यात ग्राहक विकसित कर रहे हैं। हम अपने उत्पादों में नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। रक्षा उत्पादों के निर्यात को भारत सरकार भी प्रोत्साहन दे रही है, इससे हमें अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली है। कल्याणी ने कहा मुझे लगता है कि डिफेंस सेगमेंट में हम पिछले साल की तुलना में इस साल 50 से 60% के बीच ग्रोथ हासिल करेंगे। कंसॉलिडेटेड आधार पर कंपनी का रेवेन्यू कैसा होगा, यह पूछे जाने पर कल्याणी ने कहा यह काफी हद तक समान होना चाहिए। हमारे पास तीन वर्टिकल हैं, जो अब बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं।

डिफेंस सेक्टर में देखने को मिली अच्छी ग्रोथ

बाबा कल्याणी ने कहा हम कह सकते हैं कि हमारा कंपोनेंट बिजनेस अच्छा है। डिफेंस सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इसके अलावा कास्टिंग बिजनेस में 30% बढ़ोतरी देखने को मिली है। हमें इस साल भी ऐसी ही ग्रोथ दिखने की उम्मीद है। उन्होंने कहा इसके अलावा विदेशी सहायक कंपनियां और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हमारे 2 और वर्टिकल हैं, जहां पूरी उम्मीद है कि साल के अंत तक हम इन दोनों से भी अच्छा लाभ अर्जित करेंगे। भारत फोर्ज का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59.3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 389.6 करोड़ रुपये रहा है।

भारत फोर्ज का मुनाफा 59.3 फीसदी बढ़ा

भारत फोर्ज का नेट प्राफिट इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 244.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू पिछले साल के 1,997.3 करोड़ रुपये से 16.6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2,328.5 करोड़ रुपये हो गया है। बेहतरीन तिमाही नतीजे सामने आने के बाद भारत फोर्ज का शेयर में बुधवार को करीब 16 फीसदी की तेजी के साथ 1,438 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। भारत फोर्ज का मुख्यालय पुणे में है। यह कंपनी ऑटोमोटिव, रेलवे, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग, एयरोस्पेस, मरीन और ऑयल एंड गैस जैसे कई सेक्टर्स के लिए कंपोनेंट्स और सॉल्यूशन मुहैया कराती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com