भारती टेलीकॉम ने Airtel कुछ हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया

भारती टेलीकॉम ने Airtel कुछ हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचने का ऐलान किया है। इस रकम के मिलते ही भारती टेलीकॉम पूर्ण रूप से खुद को एक कर्ज मुक्त कंपनी बनाने में कामयाब हो जाएगी।
Bharti Telecom sold Airtel stake
Bharti Telecom sold Airtel stakeKavita Singh Rathore - RE

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों टेलिकॉम कंपनियों को टेलिकॉम विभाग को AGR की रकम अदा करके बकाया कर्ज चुका कर खुद को कर्ज मुक्त करना था। वहीं, अब भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती टेलीकॉम जल्द ही खुद को कर्ज मुक्त कर लेगी। क्योंकि, भारती टेलीकॉम ने Airtel कुछ हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचने का ऐलान किया है। इस रकम के मिलते ही भारती टेलीकॉम पूर्ण रूप से खुद को एक कर्ज मुक्त कंपनी बनाने में कामयाब हो जाएगी।

भारती टेलीकॉम ने बेची Airtel की हिस्सेदारी :

जी हां, भारती टेलीकॉम ने 8433 करोड़ रुपए में Airtel में 2.75% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेच दी है। खबरों के अनुसार, कंपनी इस बिक्री से प्राप्त धनराशि का पूरा इस्तेमाल भारती टेलीकॉम पर बकाया कर्ज उतारने में करेगी। जिससे कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी। कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, इस डील के बाद भारती समूह और सिंगटेल के पास भारती Airtel में 56.23 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी।

सभी श्रेणियों के निवेशकों की दिलचस्पी :

वहीं, भारती Airtel कंपनी ने Airtel के शेयरों का नियोजन पूरा होने की घोषणा के साथ ही बताया है कि, इस निर्गम (IPO) को कई गुना अभिदान मिला है। इतना ही नहीं इसमें सभी श्रेणियों के निवेशकों ने निवेश करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। इन निवेशकों में भारत, एशिया, यूरोप और अमेरिका के निवेशक शामिल हैं। कंपनी के बयान के अनुसार, भारती Airtel लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने द्वितीयक बाजार में बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए संस्थागत निवेशकों को भारती Airtel की 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। भारती टेलीकॉम ने इस डील के द्वारा 8433 करोड़ रुपए से अधिक अर्जित किए हैं।

कंपनी का कहना :

कंपनी ने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री में कई मौजूदा और नए शेयरधारकों ने हिस्सा लिया, जिसमें वैश्विक म्यूचुअल फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड्स, मल्टी स्ट्रेटजी फंड्स और घरेलू संस्थागत निवेशक शामिल हैं। इस बिक्री के साथ ही भारती Airtel पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी, जिससे कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल में भी सुधार होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com