सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, निफ्टी - बैंक निफ्टी भी लुढ़के, बाद में निचले स्तर से रिकवर हुआ बाजार
हाईलाइट्स
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का वैश्विक बाजार पर असर दिखा
अमेरिकी बाजार सुस्ती में, एशियाई बाजार और गिफ्ट निफ्टी में कमजोर शुरुआत
टाइटन और बैंक आफ बड़ौजदा ने दूसरी तिमाही में अच्छे परिणाम पेश किए
राज एक्सप्रेस। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का वैश्विक बाजार पर असर दिख रहा है। अमेरिकी बाजार सुस्ती में है, एशियाई बाजार और गिफ्ट निफ्टी में कमजोर शुरुआत हुई है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी सभी बुरी तरह से टूटते दिखाई दिए, लेकिन बाद में इन सेगमेंट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। इस बीच टाइटन और बैंक आफ बड़ौजदा ने दूसरी तिमाही में अच्छे परिणाम पेश किए हैं। जिसका बाजार पर कुछ मात्रा में अनुकूल असर पड़ा है। सेंसेक्स आज सुबह 451.9 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 65,525.65 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 148.10 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 19505.40 के स्तर पर नजर आया। बैंक निफ्टी में भी 500 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
सितंबर में ऑटोमेटिक रिटेल में 20% ग्रोथ
वार्षिक आधार पर सितंबर माह में ऑटोमेटिक रिटेल में 20% ग्रोथ दर्ज की गई है। सितंबर पीवी बिक्री 19% बढ़कर 3.32 लाख यूनिट पर जा पहुंची है। सितंबर 2-व्हीलर बिक्री 21.7% बढ़कर 13.10 लाख यूनिट रही है। सितंबर 3-व्हीलर बिक्री 48.6% बढ़कर 1.02 लाख यूनिट रहा। जबकि सितंबर में सीवी बिक्री 4.9% बढ़कर 80,804 यूनिट रही है। सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री 9.7% घटकर 54,492 यूनिट रही है।
एनएसई पर एफ&ओ बैन में आने वाले शेयर
09 अक्टूबर को एनएसई पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस एफ&ओ बैन में हैं। एफ&ओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
रिलायंस रिटेल में 4967 करोड़ निवेश करेगी एडीआईए
अबूधाबी की एडीआईए ने रिलायंस रिटेल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। वह करीब 5000 करोड़ का और निवेश करेगी। 8.38 लाख करोड़ के मूल्यांकन पर निवेश किया जाएगा। इसमें हिस्सेदारी 0.59% बढ़कर 1.2% होगी। टाइटन, बैंक आफ बड़ौदा ने साल की दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। दूसरी तिमाही में टाइटन की आय 20% बढ़ी है। बैंक आफ बड़ौदा के डिपॉजिट भी 4 फीसदी बढ़े हैं। टाटा स्टील के लिए दूसरी तिमाही मिली जुली रही। कंपनी के भारतीय उत्पादन में 4% की उछाल देखने को मिली, लेकिन यूरोप में 17 परसेंट की कमजोरी दिखी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।