मुंबई की लोकल ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करते दिखे अरबपति रियल इस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी
हाईलाइट्स
रियल इस्टेट के बड़े कारोबारी माने जाते हैं हीरानंदानी
फोर्ब्स के अनुसार हीरानंदानी की कुल दौलत 1.5 अरब डॉलर है
उनकी गिनती देश के देश के टॉप 100 अरबपतियों में होती है।
राज एक्सप्रेस । रियल इस्टेट सेक्टर के मशहूर कारोबारी निरंजन हीरानंदानी मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आए तो लोगों ने हैरानी जताई। निरंजन हीरानंदानी रियल इस्टेट सेक्टर के बड़े नाम हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स के अनुसार वह देश के टॉप 100 अरबपतियों की सूची में शामिल हैं। निरंजन हीरानंदानी ने बहुत पहले अपने भाई सुरेंद्र हीरानंदानी के साथ मिलकर हीरानंदानी समूह की स्थापना की थी। कुछ दिन तक साथ काम करने के बाद सुरेंद्र हीरानंदानी ने अपना कारोबार अलग कर लिया है।
भाई के साथ मिलकर की थी कारोबार की शुरुआत
मुंबई के यातायात से जुड़ी परेशानी से राहत के लिए अरबपति कारोबारी निरंजन हीरानंदानी लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आए। हीरानंदानी समूह के 73 वर्षीय को-फाउंडर और एमडी निरंजन हीरानंदानी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी रेल यात्रा का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अन्य यात्रियों के साथ प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। जब लोकल ट्रेन आती है तो वह एसी कोच में चढ़ते दिखाई देते हैं। बाद में अरबपति कारोबारी ने अपना अनुभव बताया। अरबपति कारोबारी ने कैप्शन में लिखा उन्होंने समय बचाने और मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए लोकल ट्रेन का सहारा लिया।
निरंजन ने यात्रा को बेहद व्यावहारिक अनुभव बताया
लंबे समय से रियल एस्टेट सेक्टर में काम कर रहे निरंजन हीरानंदानी ने बताया कि एसी कोच में मुंबई से ठाणे जिले के उल्हासनगर तक की यात्रा एक बेहद व्यावहारिक निजी अनुभव था। हीरानंदानी के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कुछ लोगों ने सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए अरबपति कारोबारी की प्रशंसा की। जबकि, कुछ लोग इसे आत्मप्रचार का हिस्सा बता रहे हैं। बता दें कि रियल एस्टेट के कारोबार में निरंजन हीरानंदानी एक बड़ा नाम हैं। निरंजन ने अपने भाई सुरेंद्र हीरानंदानी के साथ मिलकर हीरानंदानी समूह की स्थापना की थी।
पत्नी करती हैं कारोबार में सहायता, बेटा चलाता है टेडा सेंटर
कुछ दिन काम करने के बाद दोनों भाई अब अलग-अलग कारोबार करते हैं। लेकिन वे अब भी कारोबार में एक दूसरे का सहयोग करते हैं। दोनों भाइयों के पास अब भी कुछ संयुक्त संपत्तियां हैं। मुंबई में पवई टाउनशिप में उनकी एक प्रॉपर्टी है। 2016 में पवई की प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा कैंडा के ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने एक बिलियन डॉलर में खरीद ली थी। निरंजन हीरानंदानी ने एनर्जी, इंफ्रा, नेचुरल गैस पाइपलाइन और गैस भंडारण टर्मिनलों के निर्माण में निवेश किया है। फोर्ब्स के अनुसार निरंजन हीरानंदानी की कुल संपत्ति 1.5 अरब डॉलर है। उनकी गिनती देश के टॉप-100 अरबपतियों में की जाती है। निरंजन को कारोबार में उनकी पत्नी भी सहयोग करती हैं। निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन नवी मुंबई और दिल्ली एनसीआर के नोएडा में डेटा सेंटर संचालित करते है्ं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।