Alon musk
Alon muskSocial Media

ट्विटर पर अब ब्लू वेरीफाइड सब्सक्राइबर्स अपलोड कर सकेंगे 2 घंटे का वीडियो, मस्क ने यूजर्स को दिया तोहफा

एलोन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब ब्लू वेरीफाइड सब्सक्राइबर्स ट्विटर पर पूरे 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे।

राज एक्सप्रेस। दुनिया के दूसरे नंबर के कारोबारी एलोन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब ब्लू वेरीफाइड सब्सक्राइबर्स ट्विटर पर पूरे 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे। एलोन मस्क ने गुरुवार की रात में यह घोषणा की है। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लिखा ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे का वीडियो (8जीबी)! अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि एक नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकंड (2 मिनट, 20 सेकंड) तक के वीडियो ही अपलोड कर सकता है। नई सुविधा केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी।

जानिए भारत में कितनी है ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत

एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज के लिए एक अप्रैल को सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी, जिसे पहले मुफ्त में जारी किया गया था। बाद में यह एक पेड सर्विस बन गई जो 8 डालर प्रति माह या 84 डालर सालाना की कीमत लागत पर अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क देती है। ब्लू टिक बताता है कि आपका अकाउंट वास्तविक है। भारत में मोबाइल पर ट्विटर ब्लू सर्विसेस का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों केलिए प्रति माह 900 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि वेब पर सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 650 रुपये प्रति माह है।

ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं खास फीचर्स

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने के लिए वाले ग्राहकों को कंपनी कई यूनिक फीचर्स का एक्सेस देती है। सब्सक्राइबर, ट्वीट पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर अपने ट्वीट्स को 5 बार तक एडिट कर सकते हैं, 10000 कैरेक्टर्स तक का ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं, लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं, सब्सक्राइबर्स को 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ऐसे यूजर्स को ट्विटक के किसी भी नए फीचर्स का सबसे पहले एक्सेस भी मिलता है। कंपनी द्वारा उनके पोस्ट को भी प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा, ट्विटर अभी भी ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के साथ एड रेवेन्यू शेयर करने के तरीके पर भी काम कर रहा है। पॉलिसी के अनुसार, जिन यूजर्स के पास 90 दिनों से ज्यादा पुराना अकाउंट है, वे टॉप लेफ्ट पर स्थित प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके ट्विटर ब्लू का उपयोग कर सकते हैं।

लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई सीईओ

उल्लेखनीय है कि 12 मई को, एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो - पूर्व एनबीसी यूनिवर्सल विज्ञापन प्रमुख - को नए ट्विटर सीईओ बनाया है। एलोन मस्क के अनुसार, याकारिनो 'बिजनेस ऑपरेशन' पर फोकस करेंगी। एलोन मस्क ने कहा मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! उन्होंने आगे लिखा @LindaYacc मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ट्विटर के लिए काम जारी रखूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com