Akasa Air एयरलाइन के लिए बुकिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगा संचालन
Akasa Air एयरलाइन के लिए बुकिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगा संचालन Social Media

Akasa Air एयरलाइन के लिए बुकिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगा संचालन

निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी आकासा (Akasa Air Airlines) अब आकाश में उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, अब कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

राज एक्सप्रेस। यदि आप कुछ चुंनिदा रूट्स पर यात्रा का मन बना रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ें क्या पता आप बन जाए Akasa Air एयरलाइन के पहले यात्री। क्योंकि, पिछले साल खबर सामने आई थी कि, इंडियन शेयर मार्केट के वारेन बफेट कहे जाने वाले मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जल्द ही अपनी हवाई उड़ान शुरू करने वाली है। वहीं, अब वह समय आ चुका है जब, निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी आकासा (Akasa Air Airlines) अब आकाश में उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में Akasa Air एयरलाइन के कर्मचारियों की ड्रेस की पहली फोटोज सामने आई थी। वहीं, अब कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

Akasa Air के लिए बुकिंग शुरू :

भारत के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई एयरलाइंस कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) 7 अगस्त को लांच होने जा रही है। यदि आप भी कहीं यात्रा का मन बना रहे है तो जान लें कि, Akasa Air एयरलाइन द्वारा शुक्रवार 22 जुलाई से फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, शुरुआत में इसका संचालन कुछ चुंनिदा रूट्स पर किया जाएगा। इन रूट्स के तहत फिलहाल फ्लाइट यात्रियों को लेकर मुंबई-अहमदाबाद और बेंगलुरु-कोच्चि रूट पर ही ऑपरेट की जाएगी। फ्लाइट के किराए की बात की जाए तो इसका न्यूनतम किराया एयरलाइन ने 3,282 रुपए तय किया है। जो कि, लगभग SpiceJet, Indigo, GoFirst के न्यूनतम किराए के बराबर है।

Akasa Air करेगी इस विमान का इस्तेमाल :

खबरों की मानें तो, Akasa Air एयरलाइन सभी रूट पर बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करेगी। एयरलाइन अपनी पहली उड़ान 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर भरेगी। फिलहाल दो बोइंग 737 मैक्स विमानों के साथ एयरलाइन का संचालन शुरू किया जाएगा। इनमें से बोइंग द्वारा एक विमान की डिलीवरी की जा चुकी है जबकि, दूसरे की इस महीने के अंत में कर दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए Akasa Air एयरलाइन के फाउंडर और CEO विनय दुबे ने कहा, 'हम टिकट की सेल शुरू होने से बेहद उत्साहित हैं।'

कंपनी का बयान :

Akasa Air द्वारा शुक्रवार को सामने आए एक बयान में कहा गया है कि, 'Akasa Air ने 28 उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, जो 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर साप्ताहिक और साथ ही 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर 28 उड़ानें संचालित होंगी।' जबकि, सह-संस्थापक और मुख्य कमर्शियल अधिकारी प्रवीण अय्यर का कहना है कि, "हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ परिचालन शुरू कर रहे हैं। हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ परिचालन शुरू कर रहे हैं। हम अपने नेटवर्क विस्तार योजनाओं के लिए चरणबद्ध दृष्टिकोण अपनाएंगे और अधिक शहरों को जोड़ेंगे, क्योंकि हम अपने पहले साल में हर महीने अपने बेड़े में दो विमान जोड़ रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com