सुनील मित्तल को ब्रिटेन ने दिया मानद नाइटहुड सम्मान, यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय

भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल को नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (केबीई) से सम्मानित किया गया।
Sunil Bharati Mittal
Sunil Bharati Mittal Raj Express

हाईलाइट्स

  • यह ब्रिटेन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक माना जाता है

  • इस पुरस्कार में विदेशी नागरिकों को मानद उपाधि दी जाती है

  • भारतीय कारोबारी ने ब्रिटिश सरकार के प्रति जताई कृतज्ञता

राज एक्सप्रेस। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को 'नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' (केबीई) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने वाले वाले वह पहले भारतीय नागरिक हैं। यह ब्रिटेन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक माना जाता है। इसके जरिए विदेशी नागरिकों को मानद उपाधि दी जाती है।

किंग्स चार्ल्स तृतीय ने भारत-ब्रिटेन के बीच कारोबारी संबंधों को बेहतर बनाने में सहायता करने के लिए सुनील मित्तल को मानद नाइटहुड से सम्मानित किया है। भारती एयरटेल ने लिंक्डइन पर पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है। सम्मान की घोषणा किए जाने के बाद भारतीय कारोबारी दिग्गज ने ब्रिटिश सरकार के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए वह हृदय से आभारी हैं।

सुनील मित्तल ने कहा कि मैं किंग्स चार्ल्स से ये सम्मान हासिल करके बहुत खुश हूं। ब्रिटेन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं दोनों महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अपने प्रयास जारी रखूंगा। मैं ब्रिटेन की सरकार का आभारी हूं।

उन्होंने कहा ब्रिटिश सरकार ने कारोबार से जुड़ी सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियां निर्धारित कीं हैं, जिस वजह से ब्रिटेन आज वैश्विक निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में अपनी जगह बना पाया है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से जारी परस्पर सहयोग का भाव अगले दिनों में और अधिक मजबूत होगा।

उल्लेखनीय है कि देश के दिग्गज कारोबारी सुनील भारती मित्तल काफी समय से ब्रिटेन की कारोबारी गतिविधियों में भागीदार रहे हैं। सुनील भारती मित्तल की एयरटेल अफ्रीका को 2019 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सफलतापूर्वक सूचीबद्ध किया गया था और यह एफटीएसई100 इंडेक्स की एक प्रमुख घटक है।

इसके अलावा सुनील भारती मित्तल ने वनवेब (अब यूटेलसैट) के पुनरुद्धार का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। वैश्विक स्तर पर सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए ब्रिटिश सरकार और अन्य रणनीतिक निवेशकों के साथ एक संघ का नेतृत्व किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com