Rishi Sunak akshata Murti
Rishi Sunak akshata MurtiSocial Media

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को इंफोसिस के लाभांश से होगी 68.17 करोड़ रुपये की कमाई

ब्रिटिश पीएम सुनक की पत्नी व इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति को इंफोसिस के अपने हिस्से के शेयरों पर 68-17 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा।

राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी और इंफोसिस की संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति को भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस से अपने हिस्से के शेयरों पर 68.17 करोड़ रुपये का लाभाश मिलेगा। इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास दिसंबर अंत तक कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर थे। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम लाभांश 17.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की थी। अगर वह नियत तिथि दो जून तक अपने शेयर बनाए रखती हैं, तो उन्हें 68.17 करोड़ रुपये मिलेंगे। इंफोसिस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए कुल 31 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान किया, जिससे उन्हें कुल 120.76 करोड़ रुपये मिले। बीएसई में गुरुवार के बंद भाव 1,388.60 रुपये प्रति शेयर पर उनकी हिस्से के शेयरों की कीमत 5,400 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है। इंफोसिस भारत में सबसे अधिक लाभांश देने वाली कंपनियों में से एक है।

इंफोसिस को चौथी तिमाही में 6,128 करोड़ लाभ

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में भारी अस्थिरता के बाद बाजार में मंदी के बीच इंफोसिस लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ उम्मीद से कम 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी की हालिया रिपोर्ट कई मायनों में निराश करती हैं, जिनमें कंपनी ग्राहकों के देरी से फैसले लेने और परियोजनाओं में अप्रत्याशित बदलाव के कारण वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राजस्व अनुमान तक भी नहीं पहुंच पाई। वैश्विक व्यापक-आर्थिक अस्थिरता के माहौल के बीच, इसने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए चार-सात प्रतिशत राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है। शीर्ष प्रबंधन ने ‘माहौल के अभी भी अनिश्चित रहने' की चेतावनी दी है। कंपनी ने आखिरी बार एकल अंक में राजस्व अनुमान वित्त वर्ष 2018-19 में दिया था।

लाभांश से 264 करोड़ से ज्यादा कमाएगी मूर्ति फैमिली

डिविडेंड के ऐलान के बाद पूरे नारायण मूर्ति परिवार की कमाई की बात करें तो लाभांश पेमेंट में उन्हें कुल मिलाकर 264.17 करोड़ रुपये का आय होगी। गौरतलब है कि डिविडेंड के लिए पात्र शेयर होल्डर्स की लिस्ट में फाउंडर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी सुधा एन मूर्ति, उनके बेटे रोहन मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति शामिल हैं। नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक, अक्षता के पास 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी थी। इंफोसिस कंपनी के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति 4.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं। दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी में उनकी 1,66,45,638 शेयर या 0.46 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब जब 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान हुआ है तो नारायण मूर्ति को इससे 29.12 करोड़ रुपये का फायदा होगा। उनकी पत्नी सुधा मुर्ति को 60.46 करोड़ रुपये की कमाई होगी, उनके पास कंपनी की 0.95 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति के पास कंपनी के 6,08,12,892 शेयर हैं और इस हिसाब से वे 1.67 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. उन्हें डिविडेंड के ऐलान के बाद 106.42 करोड़ रुपये मिलेंगे। डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2023 को किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com