Mark Mobius
Mark MobiusRaj Express

अगले पांच सालों में आसानी से 100,000 अंक तक जा पहु्ंचेगा बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्सः मार्क मोबियस

उभरते बाजारों के दिग्गज निवेश गुरु मार्क मोबियस ने कहा है कि बीएसई सेंसेक्स अगले पांच सासलों में 100,000 अंक तक जा सकता है।
Published on

हाईलाइट्स

  • मोबियस ने कहा कई सकारात्मकताओं के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य बेहद रोमांचक

  • इस सीमा तक पहुंचने के पहले आ सकता है करेक्शन, बाजार में प्रवेश का अवसर उपलब्ध करती है गिरावट

  • विविधता और जनसांख्यिकी जैसी सकारात्मकताओं की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य रोमांचक

राज एक्सप्रेस। उभरते बाजारों के दिग्गज निवेश गुरु मार्क मोबियस ने कहा है कि बीएसई सेंसेक्स अगले पांच सासलों मे्ं 100,000 अंक तक जा सकता है। उन्होंने यह बात ऐसे समय में कही है जब भारतीय शेयर बाजार अत्यधिक गतिशील बना हुआ है और सभी बेंचमार्क रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहे है्ं। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले पांच सालों में सेंसेक्स 100000 अंक की सीमा पार सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ करेक्शन्स का भी सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि करेक्शन की स्थिति में कुछ समय के लिए शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है। शेयर बाजार में गिरावट हमेशा आपको परेशान नहीं करती। गिरावट आपको शेयर बाजार में प्रवेश का बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराती है। मंदी के खरीदारी करने के लिए मैं पैसे बचाकर रखता हूं। मोबियस की निवेश फर्म मोबियस कैपिटल पार्टनर्स दुनिया भर के लगभग 70 देशों में निवेश करती है।

उन्होंने कहा कि कोविड ने निवेशकों के लिए शेयर बाजार से खरीदारी करने का एक बेहतरीन अवसर उपब्ध कराया था। खरीदने का मौका मिले और आप अच्छे स्टॉक खरीद लीजिए, यही तो बेहतर निवेश है। उन्होंने कहा। आपको याद होगा बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क सेंसेक्स ने साल के अंत में 47,751.33 पर बंद होने से पहले मार्च 2020 में 25,638.90 अंक के निचले स्तर को छुआ था।

उन्होंने कहा विविधता और जनसांख्यिकी जैसी सकारात्मकताओं की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य बेहद रोमांचक दिखता है। भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर गति से विकास कर रही है और यह स्थिति निवेशकों के मन में भरोसा पैदा करती है। उन्होंने कहा हम भारत को लेकर बहुत उत्साहित हैं।' हमारे पोर्टफोलियो में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है (एक्सपोजर के मामले में) और हमने पिछले कुछ सालों में भारत में बहुत पैसा कमाया है।

हम भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय कंपनियों को लेकर बहुत उत्साहित हैं। भारत की सबसे आश्चर्यजनक बात इसकी विविधता है। बहुत से लोग कहते हैं कि भारत में अलग-अलग भाषाएँ बोली जाती हैं, वे सभी अलग-अलग हैं, लेकिन यही उसकी ताकत है। रचनात्मकता के मामले में भारततीयों का कोई मुकाबला नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देश की युवा आबादी अब बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है। भारत आर्थिक गतिविधियों का वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है। मुझे भारत का भविष्य बेहद रोमांचक लगता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com