BSNL Triple Play Plan
BSNL Triple Play PlanKavita Singh Rathore -RE

BSNL कंपनी अपने नए ट्रिपल प्ले प्लान के साथ देगी Jio को टक्कर

BSNL कंपनी जल्द ही नया ट्रिपल प्ले प्लान लेकर मार्केट में उतरेगी, इस प्लान से Jio को सीधी टक्कर मिलेगी, साथ ही BSNL कंपनी को मिलेंगे, काफी संख्या में नए यूजर्स। जानें क्या है ट्रिपल प्ले प्लान ?

हाइलाइट्स :

  • BSNL कंपनी जल्द लांच करेगी ट्रिपल प्ले प्लान

  • ट्रिपल प्ले प्लान में मिलेगी एक कीमत में तीन सुविधाएं

  • Jio के Giga Fiber को मिलेगी सीधी टक्कर

  • Jio से मात्र 1 रूपये सस्ता होगा BSNL का प्लान

राज एक्सप्रेस। जब से Reliance Jio का Giga Fiber मार्केट में आया है, तब से ही अन्य ब्रॉडबैंड कंपनियों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, यह ब्राडबैंड कंपनियां लगातार कुछ न कुछ उपाय निकलने में लगी हुई हैं, इसी के चलते सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक उपाय निकाला है अपना नया प्लान लांच करने पर विचार कर रही है, कंपनी अपने नए ट्रिपल प्ले प्लान्स के लांच की तैयारियों में लगी हुई है। इस प्लान के लांच के लिए BSNL कंपनी ने केबल टीवी ऑपरेटर्स से भी बात की है, जिसके द्वारा कंपनी अपने ग्राहकों को यह नई सेवाएं उपलब्ध करवा सकेगी।

क्या है ट्रिपल प्ले प्लान्स :

आप सोच रहे होंगे कि, यह ट्रिपल प्ले प्लान्स क्या होते हैं, तो आपको बता दें कि, इस तरह के प्लान्स में एक बिल में तीन सर्विस मिलती हैं और यह सर्विस लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और लाइव टीवी की होती है। बताते चलें कि, BSNL कंपनी अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन की सेवाएं पहले से ही उपलब्ध करवा रही है, अब केबल ऑपरेटर्स से बात होते ही कंपनी अपने इस नए ट्रिपल प्ले प्लान (BSNL Triple Play Plan) को लांच कर देगी। इन ऑपरेटर्स से साझेदारी से कंपनी को अपने ग्राहकों के लिए नया बॉक्स उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी। ऑपरेटर्स कंपनी के ग्राहकों को Jio की तरह ही ONT बॉक्स उपलब्ध करवाएगी जिससे ग्राहकों को कंपनी की तीनों सेवाएं मिल सकेंगी।

ट्रिपल प्ले प्लान्स की कीमत :

BSNL कंपनी अपने इस नए प्लान की शुरूआती कीमत 700 रूपये रखेगी, इस राशि में BSNL यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी सर्विस तीनों ही सुविधाएं मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी पहले के अपने इसी प्लान को दशहरा पर लांच करने वाली थी, लेकिन अधूरी बातचीत के चलते ये प्लान लांच नहीं हो पाया, लेकिन अब इस प्लान की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है, अब यह नवंबर के अंत तक लांच होकर BSNL के ग्राहकों के बीच होगा। इसकी लॉन्चिंग की शुरूआत कुछ चुनिंदा स्थानों से की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Giga Fiber की भी शुरूआती कीमत 699 रूपये है, जो BSNL के ट्रिपल प्ले प्लान्स से मात्र 1 रूपये कम है।

कंपनी को है उम्मीद :

हालांकि, BSNL कंपनी में पिछले कुछ सालों से ग्राहकों की संख्या उतनी नहीं रही है, लेकिन अब कंपनी को अपने इस नए ट्रिपल प्ले प्लान्स से नए ग्राहकों के जुड़ने की उम्मीद है। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि, कंपनी फाइबर प्लान्स के साथ ग्राहकों की संख्या के मामले में 6 महीने में ही Reliance Jio को पीछे छोड़ देगी, इसकी बड़ी वजह यह भी है कि, दुनियाभर में BSNL के 1 करोड़ से भी ज्यादा वायर-ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर मौजूद हैं।

क्या अंतर होगा दोनों प्लान्स में :

Reliance Jio के Giga Fiber का प्लान की शुरूआती कीमत 699 रुपये है कंपनी इस प्लान में यूजर्स को लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और केबल टीवी सर्विस उपलब्ध कराती है, लेकिन जियो फाइबर के सेट-टॉप बॉक्स के साथ ग्राहकों को लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स से अलग कनेक्शन लेना होता है, हालांकि, Jio Fiber के सेट-टॉप बॉक्स के साथ ग्राहकों को लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स से अलग कनेक्शन लेना होगा, तब ही यूजर्स लाइव टीवी देख पाते हैं, जिसके लिए यूजर्स को अपने केबल ऑपरेटर को केबल कनेक्शन के अलग से पैसे भी देने पड़ते हैं। वहीं BSNL के इस नए इस ट्रिपल प्ले प्लान्स में ऑपरेटर्स पैसे नहीं देना पड़ेगा, यूजर्स एक ही कीमत में तीनों सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

इस शहरों में हो रही है बात :

BSNL अपने ट्रिपल प्ले प्लान्स के लिए शहरों के लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स से पार्टनरशिप करने में लगी हुई है, इन शहरों में मुख्य तौर पर आंधप्रदेश का विशाखापत्तनम में बात हो गई है। इन शहरों में कंपनी ने श्रीदेवी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और सागा सिटी सलूशन जैसे केबल टीवी ऑपरेटर्स के बात की है साथ ही कंपनी पहले ही काम कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात सहित शहरों में भी बात करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com