Nikhil kamat
Nikhil kamatRaj Express

तेजी में खरीदारी ठीक नहीं, लंबे समय में शेयर बाजार में बड़ी संभावनाएं मौजूद : निखिल कामत

जिरोधा के को-फाउंडर, निखिल कामत का मानना है कि लंबी अवधि में भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। लेकिन तेजी के दौर में निवेश करने में सावधानी जरूरी है।
Published on

हाईलाइट्स

  • निफ्टी 25,000 तक कब जाएगा, इसकी भविष्यवाणी करना कठिन।

  • जब तेजी हो तो सावधानी के साथ निवेश करने में ही समझदारी।

  • भले ही शॉर्ट-टर्म में जोखिम हो, पर लंबी अवधि में काफी संभावनाएं।

राज एक्सप्रेस । ब्रोकरेज फर्म जिरोधा के को-फाउंडर, निखिल कामत का मानना है कि लंबी अवधि में भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। निखिल कामत ने कहा भारत संभवतः दुनिया के सबसे महंगे बाजारों में से एक है। निफ्टी 25,000 तक कब जाएगा, इसकी भविष्यवाणी करना कठिन है, लेकिन मैं सुझाव दूंगा कि जब चीजें महंगी चल रही हों तो बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है, बहुत ज्यादा खरीदारी करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं होता है। उन्होंने कहा भले ही शॉर्ट-टर्म में पूंजी की लागत अधिक हो, लेकिन लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं। निखिल कामत ने कहा अगले 10 से 20 सालों के हिसाब से देखें, तो काफी अच्छा स्थिति दिखाई देती है।

तेजी के दौर से गुजर रहा भारतीय बाजार

निखिल कामत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय शेयर बाजार में लगातार पिछले 6 हफ्ते से बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स तो सोमवार को पहली बार 70,000 अंक के ऊपर जा निकला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इन्डेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए। इसके साथ ही रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बाजार में काफी बढ़ गई है। निखिल से पहले उनके भाई और जीरोधा के दूसरे को-फाउंडर नितिन कामत ने भी कुछ ऐसी ही बात कही थी। नितिन कामत ने कहा था कि विदेशी निवेशक भी यह बात अच्छे से जानते हैं कि भारत ही भविष्य है।

विदेशी निवेशकों की भारत में बढ़ी दिलचस्पी

यही वजह है कि वे यहां इतने बड़े स्तर पर पैसा लगाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। निखिल ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वह इन दिनों अपने भारतीय और अमेरिकी परिचितों के बीच एक अजीब विरोधाभास देख रहे हैं। मेरे जितने भी अमीर अमेरिकी परिचित हैं, वे सभी भारत में पैसा लगाना चाहते हैं। वे भारत को ऐसे देश के रुप में देख रहे हैं, जो भविष्य है। लेकिन दुर्भाग्य से बहुत सारे युवा भारतीयों के बीच अब भी यह धारणा कायम है कि भविष्य बनाने के लिए उन्हें अमेरिका जाना जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com