Share Market
Share MarketRaj Express

तेजी का क्रम जारी, आल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 64,405 और निफ्टी ने 19,105 का स्तर छुआ

शेयर बाजार में कल से शुरू हुआ रिकार्ड तोड़ने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज भी रिकार्ड तोड़ने में एक दूसरे से होड़ करते दिखे।
Published on

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में कल से शुरू हुआ रिकार्ड तोड़ने का सिलसिला आज शुक्रवार को भी जारी रहा। बीएसई और एनएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी आज भी रिकार्ड तोड़ने में एक दूसरे से होड़ करते दिखे। आज शुक्रवार को बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद भी शेयर बाजार ने एक नया ऑल टाइम हाई बना डाला है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 64,405 के स्तर तक पहुंच गया। इधर, निफ्टी ने भी 19,105 का ऑल टाइम हाई बना डाला है। इससे पहले बुधवार को ही दोनों ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। बाजार की इस तेजी को ग्लोबल मार्केट खास कर अमेरिकी बाजार से सपोर्ट मिल रहा है।

बुधवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले बुधवार यानी 28 जून को भी शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 64,050 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और ये 499 अंक चढ़कर 63,915 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 19,011 का ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद ये भी थोड़ा नीचे आया और 154 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 18,972 के स्तर पर बंद हुआ।

33 सालों में पूरा किया एक हजार से 60 हजार का सफर

25 जुलाई 1990 को बीसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने पहली बार एक हजार के स्तर को छुआ था। 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे लगभग 16 साल लगे। सेंसेक्स ने 6 फरवरी 2006 को 10 हजार का स्तर छुआ था। इससके बाद दस हजार से से 60 हजार तक का सफर सेंसेक्स ने केवल 15 सालों में पूरा कर लिया। इन आंकड़ों में यह भी दिखाई देता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने किस गति से तेजी दर्ज की है और लोगों में किस कदर वित्तीय जागरूकता बढ़ रही है।

आईपीओ की लिस्टिंग तीन दिनों में होगी

भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। एक दिसंबर से आईपीओ की लिस्टिंग तीन दिनों में होगी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए डिस्क्लोजर नियम सख्त कर दिए गए हैं। टीआआर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस जल्द ही नया कंसल्टेशन पेपर आएगा। 28 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 12,350 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1021.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

सपाट बंद हुआ अमेरिकी बाज़ार

गुरुवार शाम को अमेरिकी इक्विटी वायदा में थोड़ा बदलाव हुआ। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़ा वायदा 26 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 वायदा 0.03 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ था। नैस्डैक 100 वायदा सपाट बंद हुआ था। रेग्युलर मार्केट की बात करें तो डाओ लगभग 270 अंक या 0.8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स में लगभग 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट सपाट स्तर पर बंद हुआ था।

टीडी पॉवर में आज हो सकती है ब्लॉक डील

ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर और शेयरधारक टीडी पॉवर में 24 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसके लिए 4 परसेंट डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस 214 रुपए तय की गई है। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण में भी 1100 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है। उधर बीपीसीएल की बोर्ड ने फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 18000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस बीच केनरा बैंक के बोर्ड ने भी 7500 करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार के लिए खास रहा 28 जून

निफ्टी 50 इंडेक्स ने 28 जून को मंथली एक्सपायरी वाले दिन 19000 अंक का एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया। इस दिन बाजार के सभी सेक्टरों से सपोर्ट मिला। दिग्गज शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स पहली बार इंट्राडे में 64000 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में ये 499 अंक बढ़कर 63915 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 155 अंक उछलकर 18972 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com