CAIT सर्वे में ट्रेडर्स की सलाह पर हो सकता है दिल्ली मार्केट बंद

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एक ऑनलाइन सर्वे द्वारा दिल्ली के ट्रेडर्स एसोसिएशन से सलाह मांगी है।
CAIT surveyed and asked questions to traders
CAIT surveyed and asked questions to tradersKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पूरे भारत में आज कोरोना का आंकड़ा 3 लाख के पास पहुंच गया है। देश के प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली एक बड़े स्तर पर पर कोरोना की चपेट में आई है। जी हां, दिल्ली में कोरोना के मामले दुगनी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली का बाजार एक बार फिर बंद करने की संभावना नजर आती दिख रही है। इस मामले में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एक ऑनलाइन सर्वे द्वारा दिल्ली के ट्रेडर्स एसोसिएशन से सलाह मांगी है।

ट्रेडर्स एसोसिएशन की सलाह :

दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले दिल्ली के व्यापारियों चिंता बढ़ा रहे हैं। उन्हें बाजारों के दोबारा बंद होने का डर सता रहा है। वहीं, अब कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली स्थित बाजारों को बंद करने को लेकर एक ऑनलाइन सर्वे के द्वारा दिल्ली के ट्रेडर्स एसोसिएशन से सलाह मांगी है। बता दें, CAIT द्वारा किये गए इस सर्वे में 2800 ट्रेडर्स एसोसिएशन से अलग-अलग कई सवाल पूछे गए। जिसमें से कुल 2610 ट्रेडर्स एसोसिएशन के जवाब मिले हैं। इन जवाबों में लगभग 99.4% व्यपारियों की सोच एक सामान है।

CAIT के सर्वे के जवाब :

  • CAIT द्वारा किए सर्वे में 99.4% ट्रेडर्स का मानना हैं कि, दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

  • 92.8% ट्रेडर्स का मानना हैं कि, अगर बाजार खुले रहते हैं तो, कोरोना का आंकड़ा और बढ़ेगा।

  • 92.7 % ट्रेडर्स का मानना है कि, दिल्ली में कोरोना से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं।

  • 96.6% ट्रेडर्स बाजार में फैल रहे कोरोना से चिंतित और डरे हुए हैं।

  • 88.1% ट्रेडर्स कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण बाजार बंद करने के पक्ष में हैं।

दिल्ली सरकार जल्द निकालेगी समाधान :

बताते चलें, 2800 ट्रेडर्स एसोसिएशन पर किए गए इस सर्वे की रिपोर्ट CAIT ने देश के गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दी है। इस रिपोर्ट को इन लोगों को देने का मकसद दिल्ली के व्यापारियों की चिंता को गंभीरता से लेना है। अब दिल्ली सरकार जल्द ही इस पर कोई समाधान निकालेगी। हो सकता है एतियातन तौर पर एक बार फिर दिल्ली के बाजारों को बंद कर दिया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com