Canara Bank ने FD की ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को किया खुश

कई बैंकों की राह चलकर सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सर्विस पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
Canara Bank ने FD की ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को किया खुश
Canara Bank ने FD की ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को किया खुश Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। अगर आप सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कई बैंकों की राह चलकर इन बैंक ने भी अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, इससे पहले जो कई सरकारी और प्राइवेट बैंक इस तरह के फैसला ले चुके हैं। जिनमें UCO बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, SBI, HDFC और Axis Bank जैसे कई बैंकों के नाम शामिल हैं।

Canara Bank ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव :

दरअसल, पिछले दिनों 5-6 बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को कम करके अपने ग्राहकों को झटका दिया था। जबकि कई बैंको ने ब्याज दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को तोहफा दिया था। वहीं, अब इन्हीं बैंकों की राह चलकर केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़त कर ग्राहकों को तोहफा दिया है। बता दें, FD को ग्राहक के लिए निवेश का सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है, लेकिन अब बैंक इसपर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को और ज्यादा रिटर्न करेगा। Canara Bank ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर ब्याज दरें चौथाई प्रतिशत (0.25%) तक बढ़ा दीं। इस मामले में जानकारी केनरा बैंक ने एक बयान जारी कर दी है।

केनरा बैंक का बयान :

केनरा बैंक ने जारी किए बयान में कहा है कि, 'संशोधित दरें एक मार्च, 2022 से प्रभावी हैं। बैंक ने आगे कहा कि एक साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1% कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। बैंक की नई ब्याज दरों का फायदा, नई एफडी कराने और पुरानी एफडी के रिन्युअल पर मिलेगा।'

केनरा बैंक की नई ब्याज दरें :

बताते चलें, बैंकों द्वारा किये गए बदलाव के बाद केनरा बैंक की नई ब्याज दरें -

  • एक से लेकर दो साल तक अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15% कर दिया गया है।

  • 2-3 साल वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 5.20% और 3-5 साल के लिए जमा पर ब्याज दर 5.45% कर दी गई है जो पहले 5.25% थी।

  • 5-10 साल की सावधि जमा पर अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com