CCPA ने Sensodyne Toothpaste पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

दुनियाभर में खुद को डेंटिस्टों द्वारा सुझाया जाने वाला दुनिया का नंबर वन सेंसिटिविटी टूथपेस्ट (Sensitivity Toothpaste) बताने वाली कंपनी सेंसोडाइन (Sensodyne) पर भारी जुर्माना लगा है।
CCPA ने Sensodyne Toothpaste पर लगाया 10 लाख का जुर्माना
CCPA ने Sensodyne Toothpaste पर लगाया 10 लाख का जुर्मानाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। जब भी कोई कंपनी मार्केट में अपना व्यापार शुरू करती है तो उसे कई तरह के निर्देश दिए जाते हैं। कंपनियों के लिए यह नियम-कानून केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) द्वारा लागू किए जाते हैं। यदि कोई कंपनी इन नियमों का उल्लंघन करती है तो, उस कंपनी के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है। साथ ही उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं, अब दुनियाभर में खुद को डेंटिस्टों द्वारा सुझाया जाने वाला दुनिया का नंबर वन सेंसिटिविटी टूथपेस्ट (Sensitivity Toothpaste) बताने वाली कंपनी सेंसोडाइन (Sensodyne) पर भारी जुर्माना लगा है।

Sensodyne पर लगा जुर्माना :

दरअसल, आपने कई बार TV में सेंसिटिविटी टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी सेंसोडाइन (Sensodyne) कंपनी का प्रचार देखा होगा। जिसमें वह खुद को पूरी दुनिया के डेंटिस्टों द्वारा सुझाया और विश्व का नंबर वन सेंसिटिविटी टूथपेस्ट बताती है। वहीं, अब केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) द्वारा 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है। CCPA द्वारा कंपनी पर यह जुर्माना भ्रामक प्रचार के चलते ही लगाया है। क्योंकि, कंपनी अपने प्रचार में खुद को पूरी दुनिया के डेंटिस्टों द्वारा सुझाया और विश्व का नंबर वन सेंसिटिविटी टूथपेस्ट बताती है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने बताया है कि, 'भ्रामक विज्ञापनों के लिए 'सेंसोडाइन' टूथपेस्ट पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेंसोडाइन कंपनी ने उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापन दिखाए हैं।' इतना ही नहीं CCPA ने Sensodyne को आदेश भी दिए हैं।

CCPA के आदेश :

बताते चलें, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) द्वारा Sensodyne कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ ही कंपनी को निर्देश भी दिए हैं कि, 'वह अपने सभी भ्रामक विज्ञापनों को सात दिन के अंदर TV, OTT, YouTube और सभी सोशल मीडिया से हटा ले। इस मामले में जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति में सेंसोडाइन के ‘दुनियाभर में डेंटिस्टों द्वारा रेकमेंडेड' और दुनिया का नंबर एक सेंसेटिविटी टूथपेस्ट' का दावा करने वाले विज्ञापन को 7 दिन में हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में निधि खरे की अध्यक्षता वाले CCPA ने हाल में सेंसोडाइन उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ आदेश पारित किया था। इसके तहत CCPA ने TV, YouTube, Facebook और Twitter समेत विभिन्न मंचों पर सेंसोडाइन उत्पादों के विज्ञापन के खिलाफ स्वत: कार्रवाई शुरू की थी।

Sensitivity से 60 सेकेंड में आराम वाली लाइन की भी होगी जांच :

बताते चलें, Sensodyne द्वारा 60 सेकेंड में सेंसिटिविटी खत्म करने का दावा किया गया है। साथ ही कंपनी का यह कहना भी है कि, इसकी पुष्टि डॉक्टरों ने की है। इस लाइन को लेकर भी CCPA ने भारत के औषधि महानियंत्रक और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को जांच के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के बाद संगठन ने कंपनी को कॉस्मेटिक लाइसेंस जारी करने वाले सिलवासा स्थित सहायक औषधि नियंत्रक से जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com