मुंद्रा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट बंद होने का दावा गलत, अगले 6 माह में इस पर फिर शुरू हो जाएगा काम : अडाणी समूह

अडाणी समूह के प्रवक्ता ने गुजरात में मुंद्रा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का काम छह माह के लिए रोकने के निर्णय पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा अगले छह माह में इस पर फिर से काम शुरू हो जाएगा।
Adani group
Adani groupSocial Media

राज एक्सप्रेस। अडाणी समूह के प्रवक्ता ने गुजरात में मुंद्रा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का काम छह माह के लिए रोकने के निर्णय पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी समूह अगले छह माह में मुंद्रा पेट्रोकेमिकल परियोजना को फिर से शुरू करेगा। प्रवक्ता ने दावा किया कि हम इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए जरूरी वित्तीय संसाधन जुटाने को लेकर एकदम आशान्वित हैं। आप देखेंगे जल्दी ही एक बार फिर, प्रोजेक्ट साइट पर, इस परियोजना से जुड़ी, गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि हम परियोजना को शीघ्रता से पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ताकि इस प्रोजेक्ट को समयसीमा को पूरा किया जा सके।

प्रोजेक्ट का काम रोकने की खबर बेबुनियाद

अडाणी समूह के प्रवक्ता ने उन मीडिया रिपोर्टों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया, जिनमें दावा किया गया है कि मुंद्रा प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया है। अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा हम इस पेट्रोकेमिकल परियोजना को शुरू करने के लिए जरूरी धन का प्रबंध अगले छह माह में अवश्य पूरा कर लेंगे। अभी हमें अपनी अन्य वित्तीय प्राथमिकताओं की वजह से कुछ समय के लिए, इस प्रोजेक्ट पर काम रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा यह एक अस्थाई और प्राथमिकता के आधार पर लिया गया निर्णय है। इसका अर्थ यह नहीं है कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना संकट में पड़ गई है। उन्होंने कहा कहा मेसर्स मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमपीएल) की ग्रीन पीवीसी परियोजना का मामला वित्तीय संस्थानों के पास लंबित है। उस पर विचार किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि इसे जल्दी ही वित्तीय संस्थानों की मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद धन संबंधी हमारी सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी और हम परियोजना को फिर से शुरू करने की स्थिति में आ जाएंगे।

तात्कालिक जरूरतों के लिए रोका गया काम

उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने 2021 में 34,900 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड का गठन गुजरात के कच्छ जिले में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईजेड) की भूमि पर एक ग्रीनफ़ील्ड कोल-टू-पीवीसी प्लांट स्थापित करने के लिए किया था। इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद और साइट पर निर्माण कार्यों को अपनी तात्कालिक वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कुछ समय के लिए रोक दिया है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस परियोजना के लिए जरूरी धन का प्रबंध हम अगले छह माह में कर लेंगे और यह इस प्रोजेक्ट पर फिर पहले की भांति काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हम इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय में पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में भारी गिरावट

इससे पहले सोमवार को परियोजना पर निर्माण रोके जाने की खबर आने के बाद अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर 3.84 प्रतिशत गिरकर 1,805.10 रुपये पर आ गए थे। अडाणी इंटरप्राइजे के शेयर आज भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आज सुबह कंपनी का शेयर 1836.95 रुपए पर खुला था। इसके बाद इसने 1804.95 अंकों का लो बनाया। इस समय यह शेयर गिरावट के साथ 1822.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अडाणी समूह ने अपनी वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए मुंद्रा प्रोजेक्ट पर कुछ समय के लिए काम बंद करने का निर्णय लेने के बाद प्रोजेक्ट से जुड़े विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं को ईमेल भेजकर मिंद्रा पेट्रोकेमिकल लिमिटेड की ग्रीन पीवीसी परियोजना के लिए अगले नोटिस तक कार्य के दायरे की सभी गतिविधियों और सभी दायित्वों के प्रदर्शन को निलंबित करने के लिए कहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com