कच्चे तेल में 0.39 % की गिरावट, घरेलू स्तर पर नहीं किया गया डीजल-पेट्रोल के दामों में बदलाव
हाईलाइट्स
कच्चा तेल 0.39 प्रतिशत गिरकर 90.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया है
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बाद भी देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें नहीं घटाई
राज एक्सप्रेस। तेल कंपनियों ने एक बार फिर से आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को समीक्षा करते हुए इनकी कीमतों को स्थिर रखा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में कल गिरावट देखने को मिली है। लेकिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 16 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कच्चा तेल 0.39 प्रतिशत गिरकर 90.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया है। लेकिन देश की मौजूदा तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। आइए देखते हैं, आज सुबह देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम।
देश के चार मेट्रोज में ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
देश के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।