Petrol Disel Rates Today
Petrol Disel Rates TodayRaj Express

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों आज भी बदलाव नहीं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के निकट पहुंच गई हैं।

हाईलाइट्स

  • वैश्विक बाजार में 85 डॉलर प्रति बैरल के निकट पहुंचीं कच्चे तेल की कीमतें

  • क्रूड ऑयल के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का निर्घारण किया जाता है

  • मई 2022 के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं किया गया कोई बदलाव

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के निकट पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का निर्घारण किया जाता है। आज 26 अक्टूबर को भी तेल कंपनियों ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को स्थिर रखा है। आपको बता दें कि मई 2022 से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।

तेल कंपनियां हर सुबह रिवाइज करती हैं रेट

भारतीय तेल कंपनियां हर दिन सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिवाइज करती है। ऐसे में आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि उनके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है? दरअसल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमीशन,टैक्स, वैट आदि भी जुड़े रहते हैं। इस वजह से हर शहर में इनकी कीमत अलग-अलग रहता है। आप इंडियन ऑयल ऐप से पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन के मैसेज के जरिये भी ताजा रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से पेट्रोल पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको पेट्रोल-डीजल की अपडेटेड कीमतें मिल जाएंगी।

ये हैं देश के चार मेट्रोज में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चेन्नई में पेट्रोल 103.07 रुपये और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

इन शहरों में इस भाव बिक रहा डीजल-पेट्रोल

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com