Petrol Pump
Petrol Pump Raj Express

इजराइल-हमास युद्ध की वजह से बढ़ी कच्चे तेल की कीमतें, पेट्रोल व डीजल में कोई बदलाव नहीं

इजराइल व हमास के बीच जारी संघर्ष ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि घरेलू स्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हाईलाइट्स

  • मध्यपूर्व में इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी

  • यदि संघर्ष लंबा चला तो अगले दिनों में और बढ़ सकते हैं कच्चे तेल के दाम। घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीजल के दामों में भी वृद्धि संभव

राज एक्सप्रेस। मध्यपूर्व में इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष और इस युद्ध ने मुस्लिम देशों और ईसाई बहुल देशों के बीच स्पष्ट दरार पैदा कर दी है। मध्यपूर्व में पैदा हुए इस संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मध्य पूर्व में चल रही कलह ने कच्चे तेल की कीमतों को प्रभावित किया है। कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही पेट्रोल-डीजल का मूल्य तय होता है। देश में पिछले एक साल से इनकी कीमतों को स्थिर रखा गया है। देश की सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन रोज सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अपडेट जारी करती हैं।

देश के चार मेट्रो सिटीज में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के चार मेट्रोज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज भी स्थिर है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.75 रुपये और डीजल की कीमत 94.34 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का बिक रहा है जबकि और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।

ये हैं देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये है

गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है

हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है

लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर है

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है

भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com