Dabur India को Badshah Masala से डील कर मिली 51% हिस्सेदारी
Dabur India को Badshah Masala से डील कर मिली 51% हिस्सेदारीSocial Media

Dabur India को Badshah Masala से डील कर मिली 51% हिस्सेदारी

कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (FMCG) कंपनी डाबर (Dabur India) और किचन में इस्तेमाल होने वाले मसाले बनाने वाली कंपनी बादशाह मसाला (Badshah Masala) की डील काफी समय से चर्चा में है। वहीँ, अब यह डील पूरी हो गई है।

Dabur-Badshah Masala Deal : पिछले कुछ समय में कई बड़ी से बड़ी और कई छोटी से छोटी कंपनियों के बीच डील हुई है। क्योंकि, जब भी कोई कंपनी कोई योजना बनाती है, तो उसे कई बार अपनी योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ की जरूरत होती है। ऐसे में वो कंपनी दूसरी कंपनी का अधिग्रहण कर दूसरी कंपनी का साथ हासिल कर अपनी योजना अमल में लाती है। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने अधिग्रहण किये हैं। वहीँ, पिछले साल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur India) और किचन में इस्तेमाल होने वाले मसाले बनाने वाली कंपनी बादशाह मसाला (Badshah Masala) के बीच डील होने की खबर सामने आई थी। वहीँ, अब यह डील पूरी होने की खबर है।

Dabur और Badshah Masala की डील हुई पूरी :

दरअसल, बीते कुछ समय में हुई कई बिजनेस डीलों के बाद अब कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur India) ने भी डील साइन कर बादशाह मसाला (Badshah Masala) में हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस डील के तहत Dabur कंपनी द्वारा बादशाह मसाला कंपनी में 51% की हिस्सेदारी हासिल कर ली गई है। दोनों कंपनियों की यह डील लगभग 587.52 करोड़ रुपये में हुई है। इस डील से अब Dabur को adshah Masala कंपनी में मालिकाना हक भी मिल गया है। हालांकि, इस बारे में जानकारी देते हुए दोनों कंपनी की तरफ से एक ज्वाइंट बयान पहले भी सामने आया था।    

बताते चलें, दोनों कंपनियों की इस डील पूरी होने से डाबर इंडिया को बादशाह मसाला का मालिकाना हक मिल जाएगा जबकि, वर्तमान समय में डाबर इंडिया लिमिटेड 99,528.81 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य वाली एक लार्ज-कैप कंपनी है। Dabur India कंपनी द्वारा सोमवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि, 'Dabur ने बादशाह की 51% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।'

SPA और SNA के अनुसार, नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद शेयरधारक और लेनदेन 2 जनवरी 2023 को पूरा हो गया। इस डील से बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड डाबर इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी के तौर पर काम करेगी। बता दें, अक्तूबर में जब डाबर इंडिया बादशाह मसाले में हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया था, तब कंपनी  ने शेयर बाजार को बताया था कि, 'यह अधिग्रहण फूड सेक्टर की नई कैटेगरीज में प्रवेश करने के कंपनी के इरादों के अनुरूप है। इस डील के लिए बादशाह मसाला की वैल्यू 1152 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि बाकी 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पांच वर्षों के बाद किया जाएगा। डाबर इंडिया तीन वर्षों में अपने फूड बिजनेस को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का इरादा रखती है।' 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com