Dearness allowance of central employees increased
Dearness allowance of central employees increasedRaj Express

5वें-6वें वेतनमान वाले केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, जुलाई से 15-18% बढ़कर मिलेगा वेतन

केंद्र ने अपने 5वें और 6वें वेतनमान के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। बता दें महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।

हाईलाइट्स

  • इस वर्ग में आने वाले कर्मचारियों को जुलाई माह से बढ़ाकर वेतन दिया जाएगा।

  • कुछ दिन पहले 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मियों का बढ़ाया था महं गाई भत्ता।

  • इन सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा वेतनमान जुलाई माह से मिलना शुरू होगा।

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने अपने 5वें और 6वें वेतनमान के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में बताया महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। इस बढ़ोतरी के बाद इस वर्ग में आने वाले कर्मचारियों को जुलाई माह से 15 से 18% बढ़कर वेतन दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 7वें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों का महंगाई बत्ता 42 फीसदी से बढाकर 46 फीसदी करने का ऐलान किया था। उस समय 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया गया था।

वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया है कि छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी का इजाफा किया गया है। यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। 18 प्रतिशत डीए बढ़ने से कर्मचारियों की सेलरी में 7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सीडीए पैटर्न पे स्‍केल पर 5वें वेतन आयोग के तहत सीपीएसई कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया गया है। इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले भाग में वे कर्मचारी आते हैं, जिन्‍होंने 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ नहीं लिया है। उनके महंगाई भत्ते को 15 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 462% से बढ़ाकर 477% कर दिया गया है। दूसरी कैटेगरी में आने वाले 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ लेने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 412 फीसदी से बढ़ाकर 427 फीसदी कर दिया गया है। इस वर्ग में भी महंगाई भत्ते में 14 फीसदी का इजाफा किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com