बोइंग 737 के ढ़ांचे में दिखी गड़बड़ी, यूएस एयरक्राफ्ट मेकर ने कहा इससे डिलीवरी देने में कुछ विलंब संभव

अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने रविवार को कहा कि उसे अपने प्रमुख 737 मॉडल की बॉडी से जुड़ी कुछ नई समस्याओं का पता चला है।
Boing  Aircraft
Boing AircraftRaj Express

हाईलाइट्स

  • बोइंग 737 मॉडल की बॉडी से जुड़ी कुछ समस्याओं का पता चला

  • गड़बड़ी से विमान को उड़ान के दौरान तत्काल कोई खतरा नहीं

  • 50 लगभग निर्मित हो चुके विमानों पर फिर से काम करना होगा

राज एक्सप्रेस । अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने रविवार को कहा कि उसे अपने प्रमुख 737 मॉडल की बॉडी से जुड़ी कुछ नई समस्याओं का पता चला है। बोइंग ने स्पष्ट किया है कि इस गड़बड़ी की वजह से एयरक्राफ्ट को उड़ान के दौरान तत्काल कोई खतरा नहीं है। जिन विमानन कंपनियों के पास ये एयरक्राफ्ट हैं, वे अपना परिचालन जारी रख सकते हैं। लेकिन यह जानकारी सामने आने के बाद तैयार हो चुके लगभग 50 विमानों को पुनर्निर्माण की जरूरुत पड़ेगी।

तत्काल उड़ान सुरक्षा का मुद्दा नहीं

अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर बोइंग ने स्पष्ट किया है कि हालांकि इस संभावित स्थिति तत्काल उड़ान सुरक्षा का मुद्दा नहीं है। कंपनी ने कहा कि सभी 737 सुरक्षित रूप से अपना परिचालन जारी रख सकते हैं। वर्तमान में हमारा मानना है कि हमें लगभग 50 निर्मित हो चुके एयरक्राफ्ट्स पर फिर से काम करना होगा।। यह एक ऐसी वजह है जिसकी वजह से निकट अवधि में 737 एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी में विलंब कर सकता है।

गड़बड़ी की पिछले हफ्ते मिली जानकारी

बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन के मुख्य कार्यकारी स्टैन डील ने कर्मचारियों के लिए जारी एक बयान में बताया कि पिछले गुरुवार को, एक आपूर्तिकर्ता ने हमें 737 एयरक्राफ्ट्स के फ्यूज़लेज में गैर-अनुरूपता के बारे में सूचित किया था। हमने अपनी जांच में इसे सही पाया है। डील के अनुसार आपूर्तिकर्ता के यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने प्रबंधक को बताया कि हो सकता है कि दो छेद बिल्कुल हमारी आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं ड्रिल किए गए हों।

विमानों के परिचालन में कोई खतरा नहीं

हालांकि, यह संभावित स्थिति तत्काल उड़ान सुरक्षा का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी 737 सुरक्षित रूप से परिचालन जारी रख सकते हैं। हमारा मानना है कि हमें 50 लगभग तैयार हो चुके हवाई जहाजों पर फिर से काम करना होगा। इस सुधार की वजह से निकट अवधि में 737 विमानों की डिलीवरी में देरी हो सकती है। कंपनी ने कहा कि अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता की वजह से हमें विमान में मामूली सुधार करना होगा।

पिछले साल की गई थी 737 मैक्स की जांच

बता दें कि बोइंग ने पिछले साल अपने स्टार विमान 737 मैक्स की कठिनाइयों की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इन परेशानियों की शुरूआत जनवरी की शुरुआत में 5 जनवरी को अलास्का एयरलाइंस में उड़ान के दौरान एक बड़ी सुरक्षा घटना के साथ हुई, जिसके बाद नियामक संस्था फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा व्यापक जांच की गई।

एक हजार से अधिक सुझाव सामने आए

बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन के मुख्य कार्यकारी स्टैन डील ने कहा कि कर्मचारियों ने 5 जनवरी की घटना के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के बाद से 1,000 से अधिक सुधारों पर सुझाव दिए हैं। डील ने कहा कुछ पर पहले ही ध्यान दिया जा चुका है, जिसमें नए उपकरणों की खरीद में तेजी लाने और विमान के कुछ हिस्सों तक पहुंच में आसानी में सुधार करने की प्रक्रिया भी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com