127 साल बाद गोदरेज परिवार में बंटवारा, फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट पर बनी सहमति

आदि और उनके भाई नादिर गोदरेज के पास समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियां होंगी, उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को अन-लिस्टेड कंपनियों और भूखंडों का स्वामित्व मिलेगा।
Godrej family divided after 127 years
127 साल बाद गोदरेज परिवार में बंटवाराRaj Express

हाईलाइट्स

  • बंटवारे में आदि गोदरेज व नादिर गोदरेज को मिली लिस्टेड कंपनियां

  • चचेरे भाई जमशेद व बहन स्मिता को अनलिस्टेड कंपनियां और जमीनें

  • देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में गिना जाता है गोदरेज परिवार

  • शेयर बाजारों को भेजी सूचना में समूह ने बताया कैसे किया गया बंटवारा

राज एक्सप्रेस । देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में गिने जाने वाले गोदरेज परिवार में गोदरेज परिवार में बंटवारा हो गया है। बंटवारे को लेकर फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (FSA) पर परिजनों के बीच सहमति बन गई है। 127 साल पुराने गोदरेज समूह ने शनिवार देर शाम शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया है कि परिवार ने गोदरेज समूह को 2 भागों में विभाजित करने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत आदि और उनके भाई नादिर गोदरेज के पास समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियां होंगी, जबकि उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को अन-लिस्टेड कंपनियों और लैंड बैंक (भूखंडों) का स्वामित्व मिलेगा।

फेमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट पर बनी सहमति

गोदरेज समूह से जुड़े सभी सदस्यों ने रॉयल्टी, ब्रांड के इस्तेमाल और लैंड बैंक के डेवलपमेंट से जुड़े मुद्दों को भी आपसी समझौते के तहत सुलझा लिया है। गोदरेज समूह देश के बड़े कारोबारी समूहों में गिना जाता है। गोदरेज समूह का कारोबार साबुन से लेकर घरेलू उपकरण बनाने और रियल एस्टेट तक फैला हुआ है। फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट में कहा गया है कि आपसी सम्मान, सद्भावना, दोस्ती और सामंजस्य बनाए रखने और परिजनों की आंकाक्षाओं और रणनीतियों को पूरा करने-आगे बढ़ाने के लिए, परिवार की शाखाओं के बीच एक फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (FSA) पर सहमति बन गई है। परस्पर सहमति से गोदरेज परिवार में बंटवारा हो गया है।

परिवार की दो शाखाओं में विभाजित हुआ कारोबार

गोदरेज समूह ने इस संबंध में एक बयान जारी कर आपसी सहमति से किए गए इस बंटवारे की जानकारी दी है। गोदरेज समूह ने अपने बयान में बताया गया है कि समूह को गोदरेज परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित कर दिया गया है। गोदरेज परिवार की दो शाखाओं में एक ओर 82 वर्षीय आदि गोदरेज और 73 वर्षीय उनके भाई नादिर हैं तो दूसरी ओर उनके चचेरे भाई-बहन 75 वर्षीय जमशेद गोदरेज और 74 साल की स्मिता गोदरेज कृष्णा हैं। परिवार के बीच हुए समझौते के अनुसार, आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज का अधिकार मिला है, जिसकी पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं।

पुनर्गठित होगी शेयरहोल्डिंग और डायरेक्टरशिप

जबकि, उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में अहम प्रॉपर्टी सहित बड़ा भूखंड मिला है। आपसी सहमति से बटवारे पर पहुंचने के बाद गोदरेज परिवार ने अपने बयान में बताया है कि बंटवारे के बाद अब गोदरेज कंपनियों में शेयरहोल्डिंग का पुनगर्ठन हो सकता है। समझौते के अनुसार दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का इस्तेमाल करते रहेंगे और अपनी साझा विरासत को बढ़ाने के लिए मजबूती से प्रयास जारी रखेंगे। गोदरेज परिवार में बंटवारा की वजह से गोदरेज समूह को अपनी विभिन्न कंपनियों के शेयरहोल्डिंग और डायरेक्टरशिप को फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (FSA) की प्रभावी तारीख से पहले पुनर्गठित करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com