2023-24 में वाहनों की बिक्री 12.5% बढ़ी, घरेलू स्तर पर बिके 23.8 मिलियन वाहन

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा आज जारी आंकड़ों से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए घरेलू वाहन बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है।
2024 में 12.5% घरेलू वाहनों की बिक्री बढ़ी
2024 में 12.5% घरेलू वाहनों की बिक्री बढ़ी Raj Express

हाईलाइट्स

  • यात्री वाहनों की बिक्री में वित्तवर्ष 2024 में तेजी देखने को मिली

  • 8.4% % वृद्धि के साथ यात्री वाहनों की बिक्री 42,18,746 यूनिट हुई

  • फरवरी यात्री कारों की बिक्री के लिहाज से सबसे फलदायक महीना

  • 13.3% वृद्धि के साथ 1,79,74,365 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री

राज एक्सप्रेस । सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने आज जारी आंकड़ों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में घरेलू वाहन बिक्री में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है। सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12.5% घरेलू वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इस साल 23.8 मिलियन यूनिट वाहनों की बिक्री की गई है, जो पिछले वित्त वर्ष में 21.2 मिलियन यूनिट रही थी। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है।

वित्त वर्ष 2023-24 में यात्री वाहनों की बिक्री 8.4% फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42,18,746 यूनिट हो गई है। जबकि, वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री वाहनों की बिक्री 38,90,114 यूनिट ही रही थी। बीते साल के मुकाबले इस साल अच्छी बढ़त देखने को मिली है। मजबूत वृद्धि का रुझान दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में भी देखने को मिला है।

वित्त वर्ष 24 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.3% बढ़कर 1,79,74,365 यूनिट हो गई है। जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,58,62,771 यूनिट ही रही थी। इन आंकड़ों पर नजदीक से नजर डालने से पता चलता है कि फरवरी यात्री कारों की बिक्री के लिहाज से विशेष फलदायक महीना साबित हुआ है।

2024 के फरवरी माह में साल-दर-साल आधार पर 11% की वृद्धि देखने को मिली है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस बढ़ोतरी के लिए बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग को काफी हद तक जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। फरवरी के महीने में विभिन्न डीलरों को 3,70,786 यात्री वाहन भेजे गए थे। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 3,34,790 यूनिट की बिक्री देखने को मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com