Airtel और Vodafone-Idea पर लगा करोड़ों का जुर्माना

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की पांच साल पुरानी सिफारिश पर दूरसंचार विभाग (DOT) ने भारत की 2 बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को फटकार लगाते हुए उन पर जुर्माना लगाया है।
Airtel और Vodafone-Idea पर लगा करोड़ो का जुर्माना
Airtel और Vodafone-Idea पर लगा करोड़ो का जुर्मानाKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) भारत में टेलीफोनिक गतिविधियों का ध्यान रखती है। TRAI जरूरत पड़ने पर टेलिकॉम कंपनियों को फटकार भी लगा सकती है। साथ ही गलती या नियमों के उलंघन करने पर इनपर जुर्माना भी लगा सकती है। वहीं, अब TRAI की पांच साल पुरानी सिफारिश पर दूरसंचार विभाग (DOT) ने भारत की 2 बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को फटकार लगाते हुए उन पर जुर्माना लगाया है।

DOT ने लगाया टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना :

दरअसल, दूरसंचार विभाग (DOT) ने भारत की 2 बड़ी टेलिकॉम कंपनियों पर संयुक्त रूप से 3,050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन दोनों कंपनियों में Airtel और Vodafone-Idea का नाम शामिल है। इनमे से Vodafone-Idea पर 2,000 करोड़ रुपये और Bharti Airtel पर 1,050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। DOT यह दोनों कंपनियों पर यह जुर्माना टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की पांच साल पुरानी सिफारिश के आधार पर लगाया है। इसके अलावा कंपनियों को दिए गए मांग नोटिस से जुड़ी सामग्री को साझा करते एक सूत्र ने कहा है कि, 'दूरसंचार विभाग ने जुर्माना देने के लिए दूरसंचार परिचालकों को तीन सप्ताह का समय दिया है।'

Bharti Airtel के प्रवक्ता का कहना :

इस मामले में Bharti Airtel के एक प्रवक्ता ने बयान साझा किया है। इस बयान में प्रवक्ता ने कहा है, ''हम एक नए परिचालक को पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के प्रावधानों से संबंधित 2016 की ट्राई की सिफारिशों के आधार पर मनमानी और अनुचित मांग से बहुत निराश हैं। ये आरोप बेबुनियाद हैं। भारती एयरटेल अनुपालन के उच्च मानकों को बनाए रखने में गर्व महसूस करती है और हमेशा देश के कानून का पालन करती है। हम मांग को चुनौती देंगे और हमारे पास उपलब्ध कानूनी विकल्पों को आगे बढ़ाएंगे।" जबकि इस मामले में अब तक Vodafone Idea की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

पहले भी कर चुका TRAI सिफारिश :

बाटते चलें, इससे पहले भी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) या DOT द्वारा कई टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। इसी कड़ी में इससे पहले TRAI अक्टूबर 2016 में कई कंपनियों पर जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com