indigo airlines
indigo airlinesRaj Express

इंजन में खामी की वजह से अगली तिमाही से बंद हो जाएगा IndiGo के 35 विमानों का परिचालन

इंजन में दिक्कत की वजह से देश की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी इंडिगो को अगली तिमाही में करीब 35 विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ सकता है।

हाईलाइट्स

  • इंडिगो के पास कुल 334 विमानों का बेड़ा, इंजन के मुद्दे पर करीब 40 विमान खड़े हैं।

  • कंपनी को 2026 तक 350 एयरबस ए320 विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ेगा।

  • विमानन कंपनी को उम्मीद है इस पर लगभग 7 अरब डॉलर तक की लागत आने वाली है।

राज एक्सप्रेस। इंजन में दिक्कत की वजह से देश की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी इंडिगो को अगली तिमाही में करीब 35 विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ सकता है। विमानन कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। विमानन कंपनी ने बताया है कि उसके प्रारंभिक आकलन के मुद्दे पर प्रैट एंड व्हाइटनी से मिली जानकारी के मुताबिक, उसे उम्मीद है कि जनवरी-मार्च तिमाही या 2023-24 की चौथी तिमाही में 35 विमानों का परिचालन फिर से शुरू किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि सप्लाई चेन के मोर्च पर कई दिक्कतों की वजह से इंडिगो पहले ही अपने कुछ विमानों को खड़ा कर चुकी है। अब इसमें 35 विमान और शामिल हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इंडिगो के पास कुल 334 विमानों का बेड़ा है। इसमें से 176 ए320 नियो को एयरलाइन ऑपरेट करती हैं, जबकि पीएंडडब्ल्यू इंजन के मुद्दे पर उसके करीब 40 विमान खड़े हैं।

प्रैट एंड व्हिटनी की मूल कंपनी, आरटीएक्स कॉर्प ने सितंबर में बताया कि वह अपने हालिया इंजन जांच का दायरा बढ़ाने वाली है। कंपनी ने अपने इंजन में मौजूद गड़बड़ी के बारे में पहली बार जुलाई में जानकारी दी थी। यह समस्या प्रैट एंड व्हिटनी के कुछ लोकप्रिय गियर वाले टर्बोफैन इंजनों को बनाने में इस्तेमाल होने मेटल पाउडर में मौजूदा खामियों की वजह से पैदा हुई थी। इसकी वजह से इंजन की बाडी में दरार भी पैदा हो गई थी।

नए एयरबस ए 320नेओ मॉडल में भी प्रैट एंड व्हिटनी के इस दोषपूर्ण टरबाइन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों विमान खड़े हो जाएंगे। कंपनी का अनुमान है कि 2026 तक सालाना औसतन 350 एयरबस ए320 विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ेगा। विमानन कंपनी ने बताया कि उसे उम्मीद है कि इस मुद्दे पर 7 अरब डॉलर तक की लागत आने वाली है। इंडिगो के सीएफओ गौरव नेगी ने 3 नवंबर को बताया था कि इंजन संबंधी समस्या के जनवरी 2024 से विमानन कंपनी को अधिक संख्या में विमानों का परिचालन रोकना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com