Bombay Stock Exchange
Bombay Stock Exchange Raj Express

शेयर बाजार में FII की सक्रियता से रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी-50, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी में भी तेजी

साल के अंतिम माह दिसंबर के पहले दिन शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 192.71 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 67,181.15 के स्तर पर खुला।

हाईलाइट्स

  • निफ्टी ने 52 वीक हाई 20,269.20 के स्तर को छू कर एक नया रिकार्ड बनाला।

  • सरकारी बैंकों और सरकारी कंपनियों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।

  • मिडकैप ने पुरानी गति हासिल कर ली है। कल के दबाव से निकल फिर भरी उड़ान।

राज एक्सप्रेस। साल के अंतिम माह दिसंबर के पहले दिन शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 192.71 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 67,181.15 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स शुक्रवार 11 बजे 474.82 अंक या 0.71% फीसदी बढ़ोतरी के साथ 67,460.00 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई निफ्टी आज सुबह 60.95 अंक की बढ़ोतरी के साथ 20,194.10 पर खुला। 11.06 बजे निफ्टी 126.10 अंक की बढ़ोतरी के साथ 20259.60 अंक पर खुला। इस बीच निफ्टी ने 52 वीक हाई 20,269.20 के स्तर को छू कर एक नया रिकार्ड बना डाला।

बैंक निफ्टी ने भी अच्छी खासी रफ्तार पकड़ी है। बैंक निफ्टी भी आज बढ़त के साथ 44,580.15 अंक पर खुला। 11.14 बजे तक 408.35 अंक या 0.92 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 44,890.10 के स्तर पर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा है। उधर, मिडकैप में भी तेजी देखने को मिली है। मिडकैप कल के पहले लगातार 10 दिन तेजी में क्लोजिंग करने में सफल रहा। मिडकैप लगातार 11वें दिन ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा। कल के दिन मिडकैप पर दबाव दिखाई दिया था लेकिन आज फिर उसने अपनी पुरानी गति हासिल कर ली है। आज सरकारी बैंकों और सरकारी कंपनियों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

शेयर बाजार में आई इस ताजा तेजी की वजह विदेशी संस्थागत निवेशक हैं। विदेशी संस्थागत निवेशक घरेलू बाजार में जमकर खरीदारी की है। गुरुवार को माह के आखिरी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 8,147.85 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 780.32 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की है। इसके साथ ही एफआईआई ने नवंबर महीने में कैश में 5,95.05 करोड़ रुपए के नेट बायर्स रहें। जबकि, डीआईआई ने 12,762.14 करोड़ रुपए के नेट खरीदार रहे हैं।

दिसंबर सीरीज के पहले दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। जबकि, एशिया में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी से निफ्टी के लाइफ टाइम हाई के करीब खुलने के संकेत मिल रहे है। कल डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ साल के शिखर पर पहुंच गया था। सितंबर तिमाही में भारतीय जीडीपी ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि इसका 7.03 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था। तिमाही दर तिमाही आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई सितंबर तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8 फीसदी से गिरकर 7.6 फीसदी पर आ गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com