Reserve Bank of india
Reserve Bank of indiaRaj Express

लगातार तीसरे सप्ताह वृद्धि की वजह से 620.44 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा देश का मुद्रा भंडार

लगातार तीसरे सप्ताह वृद्धि की वजह से मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। मुद्रा भंडार अब सर्वकालिक उच्च स्तर से कुछ ही दूर रह गया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • इस साल विदेशी मुद्रा भंडार में 57.634 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली।

  • 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मद्रा भंडार में 4.471 अरब डॉलर की बढ़ोतरी।

  • 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।

राज एक्सप्रेस । भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह वृद्धि देखने को मिली है। 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मद्रा भंडार में 4.471 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद देश का कुल मुद्रा भंडार बढ़कर 620.441 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी डेटा के अनुसार में पता चला है कि देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 620.44 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया है। यह इसका 21 महीने का उच्चतम स्तर है।

आबीआई द्वारा जारी डेटा का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि बीते 3 सप्ताहों से विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अक्टूबर 2021 में, विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जो इस हफ्ते के 620 बिलियन अमेरिकी डॉलर से केवल 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर दूर है।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में इस साल 57.634 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। रिज़र्व बैंक डाटा के अनुसार, 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में 4.69 अरब डालर की वृद्धि हुई है। अब कुल एफसीए बढ़कर 549.747 अरब डालर हो गया है।

हालांकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार में करीब 10.7 करोड़ डालर की कमी देखने को मिली है। स्वर्ण भंडार घटकर 47.47 अरब डालर हो गया है। डेटा के अनुसार, पूरे 2023 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 57.634 अरब डालर की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com