दोपहिया वाहन बाजार में पेट्रोल बाइक्स को कीमत व रेंज में टक्कर देंगी ई-बाइक्स, घटेगा स्कूटरों का रुतबा

स्टार्टअप्स और पुरानी कंपनियां बाजार में ई-बाइक्स लांच करने की तैयारी में हैं। ये बाइक्स प्रदर्शन, रेंज और कीमत में पेट्रोल वाहनों को टक्कर देती हैं।
दोपहिया वाहन बाजारः पेट्रोल बाइक्स को कीमत और रेंज में टक्कर देंगी ई-बाइक्स
दोपहिया वाहन बाजारः पेट्रोल बाइक्स को कीमत और रेंज में टक्कर देंगी ई-बाइक्सRaj Express

हाईलाइट्स

  • 2030 तक मोटरबाइक बाजार में हो जाएगी 30% से अधिक ई-मोटरबाइक्स की पैठ

  • देश के दोपहिया बाजार में अगले दिनों में ईवी बाइक्स का देखने को मिलेगा दबदबा

  • हाई-परफॉर्मेंस, जीरो-एमिशन ईवी मोटरबाइक्स कीमत व रेंज में देंगी जबर्दस्त टक्कर

  • ईवी दोपहिया बाजार में अब तक कायम रहा स्कूटरों का रुतबा भी घटता दिखाई देगा

राज एक्सप्रेस। इन दिनों कई स्टार्टअप और पुरानी कंपनियां दोपहिया वाहन बाजार में ऐसे वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, जो प्रदर्शन, रेंज और कीमत के मामले में आईसीई मॉडल्स से बहुत मेल खाती है। इलेक्ट्रिक वेहिकल (ईवी) सेक्टर में अब तक, दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर ही सबसे आगे रहे हैं। हालांकि, अब अगले दिनों में इस रुझान में बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि अगले दिनों में कई हाई-परफॉर्मेंस, जीरो-एमिशन ई-बाइक्स भारतीय बाजार में पेट्रोल से चलने वाली मोटरबाइकों को कीमतों और प्रदर्शन दोनों ही स्तरों पर टक्कर देने के लिए बाजार में उतरने वाली हैं।

ईवी मार्केट में बढ़ेगी ईवी बाइक्स की पैठ

दोपहिया वाहन बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इसके साथ ही ईवी दोपहिया बाजार में अब तक कायम रहने वाला स्कूटरों का रुतबा घटता दिखाई देगा। अगले दिनों में भारतीय दोपहिया बाजार में ई-बाइक्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। फिलवक्त भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में स्कूटरों का बोलबाला है। अगले दिनों में बाजार में कई मोटरसाइकिलें उतरने वाली हैं, जो पेट्रोल से चलने वाली बाइकों को चुनौती देती दिखाई देंगी। कई पारंपरिक निर्माता स्टार्टअप्स के साथ मिलकर बैटरी से चलने वाले ऐसे वर्जन लाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो प्रदर्शन और रेंज में पेट्रोल से चलने वाली बाइकों का मुकाबला कर सकें।

बड़े बदलाव का गवाह बनेगा भारतीय ईवी स्पेस

एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2030 तक कुल मोटरबाइक बाजार के 30% से अधिक ई-मोटरबाइक्स की पैठ हो जाएगी। फिलवक्त बाजार में इनकी संख्या एक फीसदी से भी कम है। भारतीय ईवी स्पेस अगले दिनों में बड़े बदलाव का गवाह बनने वाला है। रिवॉल्ट मोटर्स, मैटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स, ऑर्कसा एनर्जीज, ओबेन इलेक्ट्रिक, अल्ट्राविलेट, टोर्क मोटर्स और कबीरा मोबिलिटी सहित कई स्टार्टअप और रॉयल एनफील्ड जैसे कुछ पारंपरिक मोटरसाइकिल दिग्गज अगले कुछ दिनों में दोपहिया बाजार में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

ईवी ने उपलब्ध कराया निवेश का बेहतरीन अवसर

हीरो की प्रीमियम ईवी-बाइक सेगमेंट में पहले ही एंट्री हो चुकी है। ईवी-केंद्रित निवेश बैंक ओस्टारा एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ वसुधा माधवन ने कहा हम बाइक सेगमेंट में विद्युतीकरण के एक रोमांचक युग की शुरुआत के गवाह हैं। यह सेक्टर भारतीय बाजार में निवेश के शानदार अवसरों को प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि हम अगले 3-5 सालों में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्पेस में एक ईवी स्टार्टअप यूनिकॉर्न देखने की उम्मीद करते हैं। अब तक, दोपहिया वाहनों की दुनिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर ही ईवी की लहर का प्रतिनिधित्व करते थे।

पेट्रोल बाइक्स को टक्कर देंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स

अब अगले दिनों में इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय बाजार में कई हाई परफॉर्मेंस, जीरो एमिशन इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच की जाने वाली हैं। जो पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स के बराबर कीमत और रेंज उपलब्ध होंगी। मैटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के संस्थापक और सीईओ मोहल लालभाई ने कहा अगले 12-18 महीनों में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें भारतीय मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि ईवी स्पेस में बहुत मांग है, लेकिन विकल्प बहुत सीमित थे।

बाइक्स में विद्युतीकरण के रोमांचक युग की शुरुआत

अगले दिनों में बायर्स को बाजार में अनेक विकल्प उपलब्ध होने वाले हैं। इलेक्ट्रिक मोटरबाइक कंपनियां अब बैट्री की गिरती कीमतों की वजह से आईसीई समकक्षों के साथ मूल्य और रेंज में समानता करने में सक्षम हो गई हैं। ई-मोटरबाइक निर्माताओं का कहना है कि अगर 300-सीसी आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) मोटरसाइकिल 3.5 से 4 लाख रुपये में बिकती है, तो इसका ईवी समकक्ष मॉडल लगभग 3.8 लाख रुपये में बिकेगा। रेंज के मामले में, इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किमी तक चल सकेंगी। जबकि इसका आईसीई समकक्ष फुल टैंक पेट्रोल में केवल 250 किमी ही जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com