Grocery shop
Grocery shopSocial Media

रिटेल के बाद अब थोक महंगाई में भी दिखी भारी गिरावट, 29 माह के निचले स्तर 1.34 फीसदी पर पहुंची थोक महंगाई दर

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। मार्च में थोक महंगाई दर घटकर 1-34 प्रतिशत हो गई है। थोक महंगाई दर में लगातार 10वें माह गिरावट दर्ज की गई है।

राज एक्सप्रेस। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। मार्च में थोक महंगाई दर घटकर 1.34 प्रतिशत पर आ गई है। इससे पहले फरवरी महीने में यह 25 महीने के निचले स्तर पर 3.85 फीसदी पर पहुंची थी। थोक महंगाई दर में लगातार 10वें महीने कमी आई है। वहीं, इस साल जनवरी में यह दर 4.73 फीसदी रही है। मार्च 2022 में 2022 में थोक महंगाई दर 14.63 फीसदी के लेवल पर थी। थोक महंगाई दर मार्च में पिछले 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि बढ़ती महंगाई के नियंत्रण में आने की वजह से हाल ही में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट नहीं बढ़ाने का फैसला किया था।

लगातार 10वें माह डब्ल्यूपीआई में गिरावट

थोक महंगाई दर में लगातार 10वें महीने गिरावट देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में होलसेल प्राइस इंडेक्स 4.73 प्रतिशत था। मार्च में फूड इंडेक्स इनफ्लेशन 2.76 प्रतिशत से घटकर 2.32 प्रतिशत हो गया है। प्राइमरी अर्टिकल्स सेगमेंट के लिए मार्च में इनफ्लेशन रेट घटकर 2.40 पर्सेंट पहुंच गया। इस साल फरवरी में यह 3.28 पर्सेंट पर था। केंद्र सरकार के मुताबिक, बेसिक मेटल, खाने-पीने के सामान, टेक्सटाइल, नॉन फूड आर्टिकल, मिनरल रबर और प्लास्टिक, क्रूड पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस और पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट की कीमतों में आई गिरावट की वजह से लगातार होलसेल प्राइस इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की तरफ से ये आंकड़े सोमवार को जारी किए गए हैं।

खाद्यान्न और सब्जियों के दाम घटे

सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो गेहूं और दाल का इनफ्लेशन रेट क्रमशः 9.16 प्रतिशत और 3.03 प्रतिशत रही है। पिछले कुछ समय से खाद्य पदार्थों और फल सब्जियों के दाम काफी अधिक चल रहे थे। हाल के दिनों में नया गेंहू और अन्य खाद्यान्न बाजार में आने और मौसमी सब्जियों का उत्पादन बढ़ने से इसके दामों में गिरावट आनी शुरू हुई है। इसी वजह से आम-आदमी को बड़ी राहत मिली है। मार्च में सब्जियों का इनफ्लेशन रेट (-)2.22 प्रतिशत रहा। इसके अलावा विनिर्मित उत्पादों का इंफ्लेशन रेट फरवरी में 1.94 प्रतिशत था, जोकि मार्च में घटकर (-) 0.77 प्रतिशत हो गया।  मार्च में गेहूं की थोक महंगाई दर 9.16 फीसदी रही है, जबकि साल भर पहले मार्च 2022 में इसकी दर 14.04 फीसदी थी। दालों की थोक महंगाई 3.03 फीसदी है। दूध की थोक महंगाई पिछले साल के 4.12 फीसदी से बढ़कर इस साल मार्च 2023 में 8.48 फीसदी रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com