कल लांच होगा इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV का अपग्रेड वर्जन 'Coupe'

Tata Motors की Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) का अपग्रेड वर्जन 'Coupe' कल लांच करेगी।
कल लांच होगा इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV का अपग्रेड वर्जन 'Coupe'
कल लांच होगा इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV का अपग्रेड वर्जन 'Coupe'Social Media

ऑटोमोबाइल। आज विदेश के साथ ही भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय में भारत की मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियों ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। जिसके चलते देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है। इसके बाद भी पिछले महीनों के दौरान देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार बन गई थी। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) का अपग्रेड वर्जन मार्केट में उतारने जा रही है।

कल लांच होगा Nexon EV का अपग्रेड वर्जन :

दरअसल, देश में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के चलते आज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं। इसी के चलते Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच किया था, जिसे मार्केट में काफी अधिक लोकप्रियता मिली थी। इसी के चलते अब कंपनी Tata Nexon EV को अपग्रेड करके मार्केट में Nexon EV Coupe (नेक्सॉन ईवी कूपे) नाम से लांच करने जा रही है। इसे कंपनी कल यानी 6 अप्रेल को मार्केट में उतारेगी। अब टस्क इस कार के बहुत सारे टीजर और इमेज सामने आचुके हैं, जिससे लोग काफी उत्साहित है और इसको लेकर अलग अलग फीचर्स की उम्मीदें कर रहे हैं।

Nexon EV Coupe के फीचर :

  • यह Tata Nexon EV का ही कूपे स्टाइल वर्जन होगा।

  • SUV Nexon EV Coupe के साथ नए अलॉय व्हील्स और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे।

  • नई EV के साथ 136PS इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जो, पहले से 7PS ज्यादा पॉवरफुल है।

  • नई Nexon EV में अब 40 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जा सकता है जो मौजूदा पैक से 10 किलोवाट-आर ज्यादा होगा।

  • टेस्ट मॉडल में डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप्स और इसके साथ जुड़े हुए LED DRL के साथ दिखाई दिया है।

  • इस इलेक्ट्रिक SUV को ताजा लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें 16-इंच के डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए हैं।

  • अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में लगभग सभी फीचर्स और लेआउट मौजूदा मॉडल से मिलते जुलते होंगे।

  • नई SUV के साथ ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

  • सेफ्टी के लिहाज से नए मॉडल को ABS के साथ EBD, ISOFIX, अगले हिस्से में दो एयरबैग्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • इसके अगले हिस्से में वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल और पार्क मोड के साथ आएगी।

  • टाटा मोटर्स इस एसयूवी आगे की तरफ पतले DRL दिए जाएंगे जिन्हें एक स्ट्रिप के जरिए कनेक्ट किया जाएगा।

  • नीचे की तरफ त्रिकोणीय शेप वाली लाइट्स भी देखी जा सकती हैं।

  • यह Nexon की तरह X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

  • इसका व्हीलबेस लगभग 50 मिमी लंबा होगा, जिसके चलते इसकी लंबाई 4.3 मीटर के आसपास रह सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com