दिवालिया हुए बैंक सिलिकॉन वैली को खरीद सकते Elon Musk
दिवालिया हुए बैंक सिलिकॉन वैली को खरीद सकते Elon MuskSyed Dabeer Hussain - RE

दिवालिया हुए बैंक सिलिकॉन वैली को खरीद सकते Elon Musk, ट्वीट कर किया का बड़ा ऐलान

सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बाद एक और बड़ी खबर आई है। खबर यह है कि, Elon Musk ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को खरीदने की इच्छा जताई है। हालांकि, वह इसे खरीदते हैं या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है।

अमेरिका, दुनिया। Twitter डील पूरी होने के बाद से Elon Musk का नाम ज्यादातर चर्चा में बना रहता है। वैसे तो वह हमेशा से अपने अतरंगी फैसलों के चलते चर्चा में रहते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से वह कोई न कोई बड़े फैसले के कारण सुर्ख़ियों में बने रहे हैं। वहीँ, अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, Elon Musk ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को खरीदने की इच्छा जताई है। हालांकि, वह इसे खरीदते हैं या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है।

Elon Musk ने जताई सिलिकॉन वैली बैंक खरीदने की इच्छा :

दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी रेगुलेटर्स ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बंद कर दिया है। साथ ही रेगुलेटर्स द्वारा बैंक के एसेट्स को भी जब्त कर लिए गए हैं। ऐसे में Elon Musk डूबते को तिनके का सहारा बनते नजर आरहे हैं। क्योंकि, उन्होंने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल, रेजर (Razer) के CEO मिन-लियांग टैन ने अपने एक ट्वीट में एक प्रश्न किया था जिसका जवाब देते हुए Twitter और Tesla के CEO Elon Musk ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को खरीदने को लेकर इशारा किया। Elon Musk द्वारा ट्वीट किया ये रिप्लाय काफी वायरल हो रहा है।

Q

'मुझे लगता है कि ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) खरीद लेना चाहिए और उसे एक डिजिटल बैंक बना देना चाहिए।' - मिन-लियांग टैन, Razer CEO

A

'मैं इस आइडिया का स्वागत करता हूं।' - Elon Musk, Twitter और Tesla CEO

सिलिकॉन वैली बैंक की शुरुआत :

दुनियाभर की टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स का मददगार मसीहा सिलिकॉन वैली बैंक आज खुद दिवालिया हो गया है। बता दें, सिलिकॉन वैली बैंक ऐसी संस्थाओं को लोन देने के लिए जाना जाता था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से यह लगातार अफसल होता नजर आरहा था। ज्ञात हो कि, सिलिकॉन वैली बैंक ने साल 2008 में रिटेल बैंकिंग सेक्टर में कदम रखा था। बीते काफी समय से लगातार असफल हो रहे इस बैंक के चलते निवेशकों और कंपनियों का अरबों डॉलर फंसा हुआ हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com