भारत यात्रा में दिल्ली के ओबेराय होटल को ठिकाना बनाएंगे एलन मस्क
एलन मस्क से की वजह से पीएम मोदी सोमवार को करेंगे केवल एक रैली
मस्क कई चरणों में 20 से 30 बिलियन डॉलर निवेश का पेश करेंगे रोडमैप
राज एक्सप्रेस । टेस्ला के सीईओ और दुनिया के चौथे सबसे बड़े कारोबारी एलन मस्क का भारत दौरान रविवार से शुरू हो रहा है। एलॉन मस्क सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मुलाकात में एलन मस्क 20से 30 बिलियन डॉलर के निवेश रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगे। इस दौरान वह टेस्ला के प्लांट के साथ-साथ बैटरी उत्पादन सुविधा की स्थापना पर निवेश का भी ऐलान कर सकते हैं। भारत यात्रा के दौरान एलन मस्क टेस्ला की इकाई लगाने के लिए स्थान का भी चयन करेंगे।
देश के कई राज्यों ने उन्हें अपने राज्य में टेस्ला की इकाई लगाने के लिए आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि यात्रा के दौरान वह अपनी टीम के साथ विभिन्न राज्यों का दौरा करके टेस्ला की ईकाई लगाने के लिए स्थान के चयन को फाइनल करेंगे। कारोबारी एलॉन मस्क अपने निजी जेट से भारत आएंगे। दिल्ली आकर वह ओबेराय होटल में रुकेंगे। उनके आगमन को देखते हुए होटल ओबेराय को पहले से तैयार कर दिया गया है। यहां उनकी सुरक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एलन मस्क रविवार को भारत पहुंचेंगे। वह सोमवार को दोपहर से पहले पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। एलन मस्क से मुलाकात की वजह से पीएम मोदी ने अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच सोमवार को कुछ समय निकाला है। इस दिन वह केवल एक रैली को ही संबोधित करेंगे। जबकि, आम दिनों में वह 2.3 रैलियों को संबोधित करते हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलॉन मस्क भारत मंडपम जा सकते हैं। जहां वह स्टार्ट अप्स के साथ एक बैठक करेंगे। यहां अलग-अलग सेक्टर के स्टार्ट अप्स आ रहे हैं।
इनमें स्पेस सेक्टर के स्टार्ट अप भी हैं। उनके सामाने एलन अपना रोडमैप पेश करने वाले हैं। साथ ही उनसे फीड बैक भी लेंगे। केंद्र सरकार एलन मस्क की यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कल कहा था कि एलन मस्क की टेस्ला इंक के भारत आने से मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भारत की अपील बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम दुनिया की सभी प्रमुख कंपनियों का भारत में स्वागत करेंगे। वे यहां आएं और मेक इन इंडिया के तहत उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि देश में मैन्युफैक्चरिंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल महौल है। यहां ब़ड़ी संख्या में कार्यकुशल युवा मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यहां उत्पादन लागत भी काफी कम है।
एलन मस्क की भारत आने खबर आने के बाद ऑटो एंसिलरी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान एलन मस्क कई चरणों में 20 से 30 बिलियन डॉलर निवेश का रोडमैप पेश करेंगे। टेस्ला की इकाई लगाने पर एलन मस्क 2-3 बिलियन डॉलर निवेश की तत्काल घोषणा करेंगे। बाकी निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। अलगे दिनों में मस्क बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उतरना चाहते हैं। स्टारलिंक को लेकर भी कई खबरें हैं। चर्चा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से स्टार लिंक के निवेश को लेकर किया जाने वाला ऐलान टल सकता है। उनकी यात्रा को इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां भी गौर से देख रही हैं। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान एलन मस्क भारत में सैटेलाइट आधारित संचार सेवा पर भी बातचीत कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।