22 को भारत आने पर संयुक्त उद्यम लगाने को लेकर अंबानी से चर्चा करेंगे एलन मस्क

एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि भारत आने पर अंबानी से चर्चा करेंगे एलन मस्क।
भारत आने पर अंबानी से चर्चा करेंगे एलन मस्क
भारत आने पर अंबानी से चर्चा करेंगे एलन मस्क Raj Express

हाईलाइट्स

  • भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार बनाने को टेस्ला और रिलायंस कर सकते हैं साझेदारी

  • इस पहल को रिलायंस की ऑटोमोटिव क्षेत्र में एंट्री के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए

  • इलेक्ट्रिक वाहन क्षमताओं का विकास है रिलायंस का संयुक्त उद्यम में आने का उद्देश्य

राज एक्सप्रेस । मशहूर कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि टेस्ला के सीईओ और मशहूर कारोबारी एलन मस्क अपनी टीम के साथ 22 अप्रैल को भारत आने वाले हैं, इस दौरान वह रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम के रूप में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की संभावना पर भी बातचीत करेंगे। खबर है कि टेस्ला का निर्माण संयंत्र के लिए जगह के चुनाव के लिए एलन मस्क के नेतृत्व में एक टीम इसी माह 22 अप्रैल को भारत आने वाली है। रिलायंस समूह के एक उच्चपदस्थ सूत्र के अनुसार भारत आने पर अंबानी से चर्चा करेंगे एलन मस्क।

टीम के साथ 22 अप्रैल को भारत आएंगे एलन मस्क

भारत आने पर अंबानी से चर्चा करेंगे एलन मस्क : भारत यात्रा के दौरान टेस्ला की यह टीम उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा तेलंगाना की भी यात्रा कर सकती है। इन राज्यों ने अपने यहां इकाई लगाने की स्थिति में टेस्ला को अनेक छूटें देने का प्रस्ताव किया है। जैसे जैसे टेस्ला की भारत में प्रवेश की तिथियां नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे तरह-तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। एक ताजा घटनाक्रम में कहा जा रहा है कि टेस्ला मुकेश अंबानी के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम लगाने पर भी बातचीत कर रही है।

संयुक्त उद्यम को रिलायंस के साथ चर्चा में है टेस्ला

सूत्रों ने बताया अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए संयुक्त उद्यम को लेकर काफी समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ चर्चा में है। एक जानकार सूत्र ने कहा है कि यह चर्चा एक महीने से अधिक समय से चल रही है और इस पहल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऑटोमोटिव क्षेत्र में एंट्री के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। सूत्र ने कहा कि संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षमताओं का विकास करना है।

संयुक्त उद्यम में अंबानी की भूमिका अब तक तय नहीं

हालांकि, इस खबर की किसी अन्य स्रोत से पुष्टि नहीं हो सकी है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की विशिष्ट भूमिका को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि भारतीय समूह भारत में टेस्ला के लिए विनिर्माण संयंत्र और उससे जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र को स्थापित करने में किसी न किसी रूप में हिस्सा लेगा। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बीती 9 अप्रैल को कहा था कि टेस्ला के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराना एक स्वाभाविक प्रगति होगी।

इकाई लगाने के लिए कई राज्यों ने आमंत्रित किया

मस्क का यह बयान भारत में टेस्ला द्वारा अपने कारखाने के लिए जगह ढूंढने की खबरों के बीच आया है। एलन मस्क ने कहा था कि भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भी होनी चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे अन्य देशों में हैं। यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात ने टेस्ला इंक को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आकर्षक भूमि प्रस्ताव दिए हैं। इसके अतिरिक्त, बताया जाता है कि तेलंगाना सरकार के साथ भी इसी तरह की व्यवस्था के लिए चर्चा चल रही है।

इकाई पर दो से तीन बिलियन डॉलर का निवेश

प्रस्तावित संयंत्र, जिसमें लगभग 2 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर का निवेश होगा, का लक्ष्य भारत और विदेशों दोनों में टेस्ला की इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को पूरा करना है। इस माह की शुरुआत में, खबर आई थी कि टेस्ला ने अपनी जर्मनी की इकाई में राइट-हैंड ड्राइव वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है। ये कारें इस साल के अंत में भारत को निर्यात करने के लिए बनाई गई हैं, जो टेस्ला के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में संभावित प्रवेश की दिशा में प्रगति का संकेत देती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com