एस्सार ऑयल ब्रिटेन की कार्बन उत्सर्जन कम करने की एक अरब डालर की योजना

एस्सार समूह की कंपनी एस्सार ऑयल यूके स्टैनलो में 4.5 करोड़ पौंड की एक नई भट्टी स्थापित करने की योजना की घोषणा करती है जिसमें हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में उपयोग किया जाएगा।
एस्सार ऑयल ब्रिटेन की कार्बन उत्सर्जन कम करने की एक अरब डालर की योजना
एस्सार ऑयल ब्रिटेन की कार्बन उत्सर्जन कम करने की एक अरब डालर की योजनाSocial Media

नई दिल्ली। एस्सार समूह की कंपनी एस्सार ऑयल यूके (ईओयूके) स्टैनलो में 4.5 करोड़ पौंड की एक नई भट्टी स्थापित करने की योजना की घोषणा करती है जिसमें हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में उपयोग किया जाएगा।

एस्सार की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह ब्रिटेन (यूके) की पहली कम कार्बन रिफाइनरी होगी। एस्सार समूह की स्टैनलो में अगले पांच वर्षों में कार्बन उत्सर्जन कम करने की परियोजनाओं पर एक अरब डालर का निवेश करने की योजना है।

एस्सार ऑयल यूके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक माहेश्वरी ने टिप्पणी की, "हमारे पास स्टैनलो के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं और हम ब्रिटेन की इस पहली कम कार्बन रिफाइनरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने संयुक्त उद्यम वर्टेक्स हाइड्रोजन की घोषणा की थी जिसका नेतृत्व एस्सार करेगी। बयान में कहा गया है कि एस्सार समूह की स्टैनलो में अगले पांच वर्षों में कार्बन उत्सर्जन कम करने की परियोजनाओं पर एक अरब डालर का निवेश करने की योजना है जिसमें वहां एक नए हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्रों का विकास शामिल है।

कंपनी वहां तीन मौजूदा भट्टियों को बंद करके गैस आधारित एकल और अत्यधिक कुशल भट्टी लगाएगी। इसमें आगे चल कर वहां हाइड्रोजन आधारित ईंधन के उपयोग की एक ठोस व्यवस्था होगी।

कंपनी का कहना है कि भट्टी का निर्माण वर्तमान में थाईलैंड में किया जा रहा है और करीब करीब तैयार अवस्था में लाकर साइट पर स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इस पर 4.5 करोड़ पौंड का निवेश किया जा रहा है और यह अगले साल पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इसे 2026 के बाद स्टैनलो में उत्पादित हाइड्रोजन ईंधन पर चलाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इसके हाइड्रोजन पर चलने के बाद स्टैनलो के कार्बन उत्सर्जन में 11 प्रतिशत की कमी आएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com