Facebook India Public Policy Head Ankhi Das resigns
Facebook India Public Policy Head Ankhi Das resignsSyed Dabeer Hussain - RE

Facebook इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने दिया इस्तीफा

Facebook इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखी दास ने आज यानि मंगलवार की शाम कंपनी से अपना पद छोड़ने का ऐलान करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यही फैसला अचानक ही लिया।

राज एक्सप्रेस। बीते महीनों में Facebook को लेकर चल रहे विवाद के चलते Facebook इंडिया की पब्लिक डायरेक्टर (पॉलिसी की हेड) अंखी दास को धमकी मिली थी। वहीं, वह एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, अंखी दास ने Facebook इंडिया से अपना पब्लिक पॉलिसी की हेड का पद चुने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यही फैसला अचानक ही लिया।

अंखी दास ने दिया इस्तीफा :

दरअसल, Facebook इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखी दास ने आज यानि मंगलवार की शाम कंपनी से अपना पद छोड़ने का ऐलान करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते दिया है। बताते चलें, अंखी दास पर हेट स्पीच को बढ़ावा देने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेट कंटेंट को रोकने में पक्षपात करने का आरोप लगा था। अंखी दास के इस्तीफा देने की खबर Facebook इंडिया के MD अजित मोहन ने दी।

अब देखेंगी पब्लिक सर्विस का काम :

बताते चलें, अंखी दास अब Facebook इंडिया में पब्लिक सर्विस के लिए काम करेंगी। जबकि, उनका नाम भारत में Facebook के लिए काम करने वाले शुरुआती नागरिकों की गिनती में शामिल हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कंपनी को 9 साल में बहुत आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। अंखी Facebook कंपनी का भारत का कारोबार देखने के साथ ही दक्षिण और मध्य एशिया का भी डायरेक्टर पड़ संभल रही थीं।

JPC के सामने पेश होना पड़ा था :

खबरों की मानें तो, हाल में हेट स्पीच को लेकर हो रही पूछताछ में अंखी दास को संसद की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सामने पेश होना पड़ा था। साथ ही उनसे पूछताछ भी की गई थी। इस पूछताछ और विवादों में नाम आने से बचने के लिए अंखी ने अपना इस्तीफा दिया है। बता दें, अंखी दास डाटा सुरक्षा विधेयक 2019 पर संसद की जिस संयुक्त समिति के सामने पेश हुई थी, उसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com