FADA ने जारी किए वाहनों की बिक्री के ताजा आंकड़े

ऑटो डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने देश में मार्च महीने में हुई पैसेंजर्स व्हीकल्स की खुदरा बिक्री के आंकड़े सामने जारी किए हैं। जिनसे बिक्री का नया अंदाजा पता चला है।
FADA ने जारी किए वाहनों की बिक्री के ताजा आंकड़े
FADA ने जारी किए वाहनों की बिक्री के ताजा आंकड़े Social Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं क्योंकि, अब ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। वहीं, अब देश में मार्च महीने में हुई पैसेंजर्स व्हीकल्स की खुदरा बिक्री के आंकड़े सामने आए है। जिनसे बिक्री का नया अंदाजा पता चला है।

FADA ने जारी किए आंकड़े :

दरअसल, पिछला साल बीत जाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी बीच पैसेंजर्स व्हीकल्स की खुदरा बिक्री के मार्च के आंकड़े सामने आए हैं। जो कि ऑटो डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, पैसेंजर्स व्हीकल्स की खुदरा बिक्री 2,79,745 यूनिट पर पहुंच गई है। यदि पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो, पूरे 28.39% ज्यादा है, जबकि पिछले साल की सामान अवधि यानी कोरोना काल के चलते कंपनी की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में काफी कमी दर्ज की गई थी।

RTO से जुटाए आंकड़े :

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा 1,482 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों यानी RTO से जुटाया गया है। 1,277 RTO से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जुटाए गए हैं। जबकि, मार्च, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 2,17,879 यूनिट का रहा था।

दोपहिया की बिक्री :

मार्च, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 2,17,879 यूनिट का रहा था। जबकि, मार्च 2021 में समीक्षाधीन महीने में दोपहिया की बिक्री 35.26% घटकर 11,95,445 यूनिट रह गई, जो पिछले साल की सामान महीने में 18,46,613 यूनिट रही थी। इस दौरान कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी 42.2% घटकर 67,372 यूनिट रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 यूनिट रही थी।

तिपहिया की बिक्री :

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, तिपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ो की बात करें तो इस दौरान बिक्री 50.72% घटकर 38,034 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 77,173 यूनिट रही थी। हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 29.21% बढ़कर 69,082 पर पहुंच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com