Aagok mina CMD FCI
Aagok mina CMD FCISocial Media

एफसीआई ने अब तक 7 लाख टन से अधिक गेहूं खरीदा, इस साल पर्याप्त उत्पादन होगा स्थिर रहेंगे आटे के दाम : मीणा

एफसीआई के सीएमडी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि इस साल इस साल पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा गेंहू का उत्पादन होने की उम्मीद है।

राज एक्सप्रेस। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के मुख्य प्रबंधन निदेशक यानी सीएमडी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि इस साल इस साल पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा गेंहू का उत्पादन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने ने अब तक 7 लाख टन गेंहू की खरीद कर ली है। इस साल एफसीआई को 342 लाख टन गेहूं की खरीद होने की उम्मीद है। एफसीआई का अनुमान है कि इस साल देश में 102.9 लाख टन से ज्यादा गेहूं का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि इस उत्पादन के अनुमान के आधार पर हम कह सकते हैं कि देश में आटे के दामों में बेहिसाब बढ़ोतरी नहीं होगी।

सुनिश्चित करेंगे आटे के दाम बेहिसाब न बढ़ें

उन्होंने कहा कि इस साल बेमौसम की बारिश की वजह से आंशिक रूप से गेहूं की फसल खराब हुई है, लेकिन गेहूं की सरकारी खरीद में कोई कमी नहीं होने वाली। उन्होंने बताया कि एफसीआई अभी तक 7 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी है। एफसीआई इस साल 342 लाख टन खरीद की ओर अग्रसर है। अशोक मीणा ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र मिल कर काम करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गेहूं और इसके आटे की कीमतें स्थिर बनीं रहें। सरकार को अब तक जो इनपुट मिला है, वह निराशाजनक नहीं है। इस साल पिछले साल से भी ज्यादा गेहूं के उत्पादन होने का अनुमान है। हालांकि गेहूं की क्वालिटी कुछ प्रभावित हो सकती है।

करीब पांच फीसदी बढ़ेगा गेहूं का उत्पादन

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव सुबोध कुमार सिंह ने भी कहा है कि इस साल गेहूं की उपज बढ़कर आएगी। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि मंत्रालय और निजी क्षेत्र दोनों के अनुमान इस बात के संकेत दे रहे हैं। इस साल मार्च-अप्रैल में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद, इस साल गेहूं का अधिक उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि इस साल गेहूं का 4-5 प्रतिशत अधिक उत्पादन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सभी स्थितियां अनुकूल हैं। गेंहूं की पर्याप्त मात्रा में खरीद की जा रही है, ताकि अगले दिनों में कीमतों को नियंत्रित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि देश में इतना उत्पादन हुआ है किा लोगों को खाद्य संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

102.89 लाख टन से ज्यादा होगा उत्पादन

'एग्री वॉच' द्वारा तैयार एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में भी गेहूं की उपज बढ़ने की बात कही गई है। इसके मुताबिक मार्च, 2023 के अंत में गेहूं उत्पादक राज्यों द्वारा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद 102.89 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है। हालांकि सर्वेक्षण के पहले चरण में 104.24 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। यह बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि की वजह से से कम हो गया है। यह सर्वेक्षण दो चरणों में देश के 9 राज्यों (80 जिलों) बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com