आज के दिन सेंसेक्स 540 अंक बढ़कर बंद हुआ।
निफ्टी 22,000 का स्तर पार करने में सफल रहा।
मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए
राज एक्सप्रेस । अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। आज के दिन सेंसेक्स 540 अंक बढ़कर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी वापस 22,000 के स्तर को पार करने में सफल रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी 2% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसकी वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 5.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। शेयर बाजार में आज की तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक का ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय रहा।
फेडरल रिजर्व का यह बयान सामने आने के बाद पूरी दुनिया के बाजारों में देखने को मिली तेजी के बीच एनएसई के सभी सेक्टरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आज दिन के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 539.50 अंक या 0.75% की तेजी के साथ 72,641.19 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 172.85 अंक या 0.79%% बढ़कर 22,011.95 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज गुरुवार को बढ़कर 379.95 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का मार्केट कैप पिछले कारोबारी दिन 20 मार्च को 374.12 लाख करोड़ रुपये था। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों ने आज के दिन 5.83 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। आज के दिन बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर तेजी में बंद होने में सफल रहे। आज के दिन एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 3.71% की तेजी देखने को मिली।
इसके बाद पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इनमें 2.57% से लेकर 3.40 फीसदी देखने को मिली। तेजी भरे आज के दिन में सेंसेक्स के केवल 4 शेयर ही आज गिरावट में बंद हुए हैं। इसमें भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 0.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स के शेयर भी गिरावट में बंद हुए। बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही है। कुल 3,926 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला।
उधर, एनएसई भी आज की तेजी से अछूता नहीं रहा। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी आज शाम को 172.85 अंकों की बढ़त के साथ 22,011.95 के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। एनएसई पर आज 2,698 शेयरों में कारोबाार हुआ, जिनमें से 2,057 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 556 शेयरों में गिरावट रही। आज के दिन 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। 235 शेयर आज अपर सर्किट में चले गए, जबकि 57 शेयरों में आज के दिन लोअर सर्किट लग गया। आज की तेजी के बीच 39 शेयरों ने आज 52 सप्ताह का नया हाई बनाया, जबकि 30 स्टाक्स 52वीक लो पर चले गए। एनएसई का मार्केट कैप आज की तेजी में बढ़कर 376.75 लाख करोड़ या 4.53 ट्रिलियन डालर हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।