अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखने का निर्णय लिया है
इस फैसले के बाद सोने की मांग बढ़ गई है, जिसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है
यही वजह है कि आज के दिन बुलियन मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है
राज एक्सप्रेस । अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले का असर दुनिया भर के बुलियन मार्केट्स पर देखने को मिला है। फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखने का निर्णय लिया है। फेडरल रिजर्व ने यह भी कहा है कि 2024 के अंत तक ब्याज दरों में 3 बार कटौती की जा सकती है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद 10-ईयर का सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नीचे आ गए हैं। डालर की गिरावट के बीच रुपए में मजबूती देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही सोने की मांग में इजाफा देखने को मिला, जिसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। यही वजह है कि आज बुलियन मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज गुरुवार को बुलियन मार्केट की जबर्दस्त तेजी के बीच सोने और चांदी में करीब 1000 रुपए से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही। फेड रिजर्व के फैसले की जानकारी सामने आने के बाद आज के दिन इन दोनों ही बहुमूल्य धातुओं में उछाल देखने को मिली है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने 2024 के अंत तक 3 बार ब्याज दरों में कटौती के गाइडेंस को बरकरार रखा है। नतीजनत, एमसीएक्स ही नहीं कॉमैक्स पर भी सोने के रेट नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। एमसीएक्स पर सोने का भाव करीब 1000 रुपए की मजबूती के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है। 10 ग्राम सोने का भाव 66701 रुपए पर जा पहुंचा है। शुरुआती कारोबार में एक बार रेट 66778 रुपए के स्तर तक भी पहुंचा, जोकि अब तक का रिकार्ड हाई है।
आज की तेजी के बीच चांदी का भाव भी चढ़ गया है। चांदी में 1130 रुपए की उछाल देखने को मिली है और यह 76445 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 78323 रुपए तक पहुंच गए थे। चांदी की सर्वकालिक उच्च स्तर 79566 रुपए प्रति किलोग्राम है। कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी है। कॉमैक्स पर सोना 2200 डॉलर प्रति ऑन्स के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है, जो शुरुआती कारोबार में 2224 डॉलर तक पहुंच गया था।
सोने का यह मूल्य नया ऑल टाइम हाई है। चांदी में 3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। बुलियन मार्केट में आज की तेजी के पीछे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को स्थिर रखने की नीति रही है। फेड ने 2024 के अंत तक ब्याज दरों में 3 बार कटौती की बात कही है। इसकी वजह से 10-साल का सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नीचे आ गए हैं। फेड रिजर्व के इस फैसले ने सोने की मांग में बढ़ोतरी कर दी है। सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।