फिक्स्ड डिपाजिट : इन 5 बैंकों में एफडी करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा 9.60 फीसदी तक ब्याज

एफडी या सावधि जमा, बचत का एक बेहतर विकल्प होता है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक निश्चित अवधि के बाद आपको आपके द्वारा जमा की गई पूंजी पर निश्चित रिटर्न मिल जाता है।
fixed deposit
fixed deposit Raj Express

हाईलाइट्स

  • एक निश्चित अवधि तक के लिए बैंक में जमा की गई रकम को फिक्स्ड डिपाजिट कहते हैं

  • फिक्स्ड डिपाजिट में आपकी रकम पर एक समय बाद निश्चित रिटर्न मिलता है

  • इसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं होता, समय पूरा होने पर आपको दे दी जाती है पूरी रकम

राज एक्सप्रेस । फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी या सावधि जमा बचत का एक बेहतर विकल्प होता है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक निश्चित अवधि के बाद आपको आपके द्वारा जमा की गई पूंजी पर निश्चित रिटर्न मिलता है। इसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं होता है। ग्राहकों को एफडी पर अधिक ब्याज देने में स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) भी पीछे नहीं हैं। कई स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 9.50 फीसदी से अधिक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे टॉप 5 बैंकों के बारे में, जो एफडी करने पर अपने ग्राहकों को सबसे अधिक ब्याज दे रहे हैं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

अगर आप जनरल कस्टमर्स हैं तो आपको सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल के लिए एफडी करने पर 9.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। दूसरी ओर अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको इसी समयावधि के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.60 फीसदी का ब्याज देगा।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1001 दिन की एफडी पर 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1001 दिन की एफडी पर 9.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर 888 दिन के लिए 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 888 दिन की एफडी पर ही 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 8.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को बैंक इसी समयावधि में 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1000 दिन की एफडी पर 8.51 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक इसी टाइम पीरियड के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.11 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com