वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग मंडल FICCI के साथ चर्चा के दौरान भारत की मजबूती का बखान करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान
वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयानSocial Media

राज एक्सप्रेस। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। वहीं, उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग मंडल फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के साथ चर्चा के दौरान भारत की मजबूती का बखान करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

वित्त मंत्री सीतारमण का बयान :

दरअसल, पिछले सालों के दौरान कोरोना के चलते भारत की अर्थव्यवस्था काफी गड़बड़ा गई थी। वहीं, इसी मामले पर उद्योग मंडल फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के साथ चर्चा के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि,

'भारत वैश्विक घटनाक्रमों की वजह से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। इन घटनाक्रमों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से नरम मौद्रिक रुख को वापस लेना भी शामिल है। इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार अर्थव्यवस्था को वैश्विक घटनाक्रमों से प्रभावित नहीं होने देगी। कॉरपोरेट जगत अर्थव्यवस्था में सुधार का लाभ उठाकर निवेश बढ़ाए। हम ऐसे मोड़ पर हैं, जब अर्थव्यवस्था का सुधार स्पष्ट है इसकी वजह से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा यह रुख अगले वित्त वर्ष में भी जारी रहेगा। महामारी के बाद दुनिया में बदलाव आया है और उद्योग को यह सुनिश्चित करना होगा कि, भारत इस बार 'बस' में सवार होने से चूके। वैश्विक वित्तीय संकट के समय भारत ने ऐसा अवसर गंवा दिया था।

निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

वित्त मंत्री का कहना :

RBI और सरकार के एक साथ काम करने की बात करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे कहा, "RBI और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। हमने भारत सरकार के समक्ष 2012-13 और 2013- 14 में आए पिछले संकट से सबक सीखा है। हमारी वैश्विक रणनीतिक घटनाक्रमों पर नजर है। फेडरल रिजर्व के निर्णय और साथ ही वैश्विक महंगाई दबाव को हम देख रहे हैं। इन चीजों पर हमारी निगाह है। वैश्विक स्तर पर ईंधन की बढ़ती कीमतें 'चिंता' का विषय हैं। ऐसे में जीएसटी परिषद की अगली बैठक में विमान ईंधन (ATF) को GST के दायरे में लाने पर चर्चा करेगा। एसोचेम के साथ बजट बाद चर्चा में कहा कि एटीएफ को जीएसटी में शामिल करने के बारे में अंतिम फैसला परिषद लेगी। यह केवल केंद्र के हाथ में नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com