FPI
FPIRaj Express

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुरू की शेयरों की बिक्री, सितंबर माह में बाजार से 4200 करोड़ निकाले

भारतीय शेयर बाजारों में लगातार छह माह तक शुद्धरूप से निवेश करने के बाद अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अब बिक्री शुरू कर दी हैं।

हाईलाइट्स

  • इस साल अबतक शेयरों में एफपीआई का कुल निवेश 1.31 लाख करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार में 28,825 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  • एफपीआई ने समीक्षा अवधि में शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में 643 करोड़ रुपये का निवेश किया

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजारों में लगातार छह माह तक शुद्धरूप से निवेश करने के बाद अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अब बिक्री शुरू कर दी हैं। उन्होंने सितंबर में अबतक शेयर बाजार से 4200 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी के अनुसार, एफपीआई ने इस माह आठ सितंबर तक शेयरों से शुद्ध रूप से 4203 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले एफपीआई का भारतीय शेयरों में निवेश अगस्त में चार महीने के निचले स्तर 12262 करोड़ रुपये पर आ गया था।

आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान

विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले एक या दो हफ्ते में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके अलावा रुपये के तेज उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखने की जरूरत है, जो आगे चलकर एफपीआई के निवेश को प्रभावित करेगा। इससे पहले एफपीआई पिछले छह माह मार्च से अगस्त तक लगातार भारतीय शेयरों में लिवाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1.74 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

बदलाव के लिए बॉन्ड यील्ड बढ़ना प्रमुख वजह

विशेषज्ञों ने सितंबर में विदेशी निवेशकों के रुझान में बदलाव के लिए अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने को प्रमुख वजह बताया है। उन्होंने कहा इसके अलावा डॉलर सूचकांक की मजबूती की वजह से भी एफपीआई के रुख में बदलाव आया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी की मुख्य वजह वैश्विक ब्याज दर परिदृश्य, विशेष रूप से अमेरिका में अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता रही है।

एफपीआई ने शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में 643 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही इस साल अबतक शेयरों में एफपीआई का कुल निवेश 1.31 लाख करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार में 28,825 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com