सेबी के पूर्व चेयमैन यूके सिन्हा निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड के साथ जुड़कर शुरू करेंगे अपने करियर की नई पारी

सेबी के पूर्व चेयरमैन यूके सिन्हा अब निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट से जुड़कर अपने जीवन में एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
UK Sinha
UK SinhaSocial Media

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन यूके सिन्हा अब अपने जीवन में एक नई पारी शुरूआत करने जा रहे हैं। निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट (एनआईए इंडिया) ने अपने साथ जोड़कर उन्हें एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। निप्पन में उनका कार्यकाल अगले माह से शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि सेबी के पूर्व चेयरमैन पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ी जिम्मेदारी नहीं संभालने जा रहे हैं। वह इससे पहले भी इस इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। यूके सिन्हा के नेतृत्व में सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई), वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ), रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट्स (आरईआईटीज), इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स और कॉरपोरेट गवर्नेंस के क्षेत्रों में अहम बदलाव किए हैं।

निप्पन इंडिया में नई जिम्मेदारी संभालेंगे सिन्हा

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पूर्व चेयरमैन यूके सिन्हा की निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट के साथ एक और पारी शुरू होने वाली है। निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट (एनआईए इंडिया) ने मंगलवार 25 अप्रैल को यूके सिन्हा को बोर्ड के चेयरमैन और स्वतंत्र निदेश के तौर पर नियुक्त करने का ऐलान किया है। उनकी नियुक्ति अगले माह 1 मई से प्रभावी हो जाएगी। वह सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के 18 फरवरी 2011 से 1 मार्च 2017 तक चेयरमन रहे हैं। उनकी जगह अजय त्यागी ने ली थी।

पहली बार नहीं हुई म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री

सिन्हा 1976 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने तीन दशकों से अधिक के अनुभव के दौरान वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकिंग) और संयुक्त सचिव (पूंजी बाजार) सहित भारत में कई जिम्मेदारी वाले सरकारी पदों पर काम किया है। सेबी के चेयरमैन रहने के अलावा वह देश में विदेशी निवेश पर वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन भी रहे हैं। अब निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने अपने यहां जिम्मेदारी दी है तो यह पहली बार नहीं है जब सिन्हा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में काम करेंगे। इससे पहले वह यूटीआई एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन और एमडी रह चुके हैं। इसके अलावा वह एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

कंपनी ने सिन्हा के सुधार कार्यों का किया उल्लेख

निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने सिन्हा की नियुक्ति का ऐलान करते हुए उनके सुधार कार्यों को याद किया है जो उन्होंने वित्तीय सेक्टर में किए हैं। सिन्हा के नेतृत्व में सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई), वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ), रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट्स (आरईआईटीज), इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स और कॉरपोरेट गवर्नेंस के क्षेत्रों में अहम बदलाव किया। एनएएम इंडिया ने सिन्हा की नियुक्त पर कहा कि उनके अनुभव और नेतृत्व से इसके कारोबार को फायदा मिलेगा और वह इसके मजबूत कॉरपोरेट गवर्नेंस और कंप्लॉयंस, रिस्क मैनेजमेंट को और मजबूत करेंगे। निप्पन इंडिया म्युचुअल फंड देश की चौथी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। पिछली तिमाही इसने 2.93 लाख करोड़ रुपये का फंड मैनेज किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com